हरियाणा के रोहतक स्थित लाढ़ोत-धामड़ गांव के खेतों में मंगलवार को अचानक एक गोली चलने की आवाज गूंजी। खेत में काम कर रहे प्रवासी मजदूर जिलेदार उस वक्त हैरान रह गया जब उसने कोठरे की ओर देखा। अंदर का मंजर देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। रोहतक साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था, सिर से खून बह रहा था।
2 of 6
जैलदार, प्रवासी मजदूर
– फोटो : संवाद
15 साल से संदीप के मामा के यहां काम कर रहा है जैलदार
जिलेदार ने बताया कि गोली चलने की आवाज आई तो मैं भागकर कोठरे की तरफ गया। देखा तो संदीप खून में लथपथ पड़ा था… तुरंत खेत मालिक को खबर दी। जिलेदार करीब 15 साल से संदीप के मामा के खेतों में काम कर रहा है। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के बख्तावरपुरा गांव का रहने वाला यह मजदूर रोज की तरह खेत में काम कर रहा था जब यह हादसा हुआ।
3 of 6
एएसआई संदीप कुमार और प्रवासी मजदूर जैलदार
– फोटो : संवाद
मामा के खेतों में अक्सर आते थे संदीप
जिलेदार के मुताबिक, संदीप अक्सर अपने मामा के खेतों पर आया करते थे और बहुत मिलनसार स्वभाव के थे। वो हमेशा मुस्कुराकर मिलते थे, कभी गुस्से में नहीं देखा। ऐसा करेंगे, कभी सोचा नहीं था। खेत मालिक के मौके पर पहुंचते ही पुलिस को सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में पुलिस टीम पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
4 of 6
कोठरे से शव को उतारते लोग
– फोटो : संवाद
‘कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी थे संदीप’
रोहतक पुलिस ने इस घटना पर प्रेस नोट जारी किया है। उसमें कहा गया कि साइबर सेल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय रोहतक में तैनात एएसआई संदीप कुमार ने गांव लाढ़ोत में खेत में बने कोठरे में अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। संदीप एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मचारी थे। यह अत्यंत दुखद घटना है।
5 of 6
विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद
वीडियो में एडीजीपी पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक चार पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। साथ ही संदीप ने खुदकुशी से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसकी जांच चल रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुसाइड से पहले बनाई गई वीडियो में संदीप ने दिवंगत एडीजीपी पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।