• Thu. May 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Asim Munir Net Worth: रियल एस्‍टेट, बैंक, डेयरी… कंगाल पाकिस्‍तान का सेना प्रमुख 100 कंपनियों का CEO, कितना दौलतमंद असीम मुनीर? – asim munir net worth how rich is pakistani army chief who controls more than 100 companies

Byadmin

May 7, 2025


नई दिल्‍ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान का सेना प्रमुख असीम मुनीर भारत में जाना-पहचाना नाम बन चुका है। भारतीय मीडिया में उसकी खूब चर्चा है। लेकिन, सैन्य मामलों से हटकर मुनीर एक और बड़े मामले के केंद्र में हैं। यह मामला है पाकिस्तानी सेना की ओर से चलाए जा रहे शक्तिशाली व्यापारिक साम्राज्य का। पाकिस्तानी सेना को अक्सर देश का सबसे बड़ा बिजनेस ग्रुप बताया जाता है। खबरों के अनुसार, यह सेना 100 से अधिक कंपनियां चलाती है। इनमें से कई कंपनियां भारी मुनाफा कमाती हैं। ये व्यवसाय न केवल संस्था को बल्कि सेना प्रमुख जैसे शीर्ष अधिकारियों को भी भारी आय का जरिया बनते हैं। पाकिस्तान में सेना प्रमुख होना सिर्फ एक सैन्य नौकरी नहीं है। यह एक विशाल कॉरपोरेट के सीईओ होने जैसा है। सेना की पहुंच रक्षा से कहीं आगे तक है।

पाकिस्तानी सेना का रियल एस्टेट बाजार में बड़ा कंट्रोल है। सेना कई बड़े संगठन चलाती है, जैसे कि फौजी फाउंडेशन, आर्मी वेलफेयर ट्रस्ट, शाहीन फाउंडेशन और बहरिया फाउंडेशन। हालांकि, इन्हें कल्याणकारी संस्थान कहा जाता है। लेकिन, ये बिजनेस कॉरपोरेशन की तरह काम करते हैं। मशहूर पाकिस्तानी लेखिका आयशा सिद्दीका ने अपनी किताब ‘मिलिट्री इंक: इनसाइड पाकिस्तान’स मिलिट्री इकोनॉमी’ में बताया है कि सेना की व्यावसायिक जड़ें कितनी गहरी हैं।

सीमेंट से डेयरी तक सेना कई सेक्‍टरों में शामिल

सीमेंट और बैंकिंग से लेकर डेयरी, ट्रांसपोर्ट और खासकर रियल एस्टेट तक सेना कई क्षेत्रों में शामिल है। कराची, लाहौर और इस्लामाबाद जैसे शहरों में राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर ली गई जमीन को लाभदायक हाउसिंग प्रोजेक्ट में बदल दिया गया है। डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (DHA) सेना की ओर से चलाए जाने वाले सबसे प्रसिद्ध रियल एस्टेट ब्रांडों में से एक है। इसका मूल्य अरबों डॉलर में है।

क‍ितनी है मुनीर की नेटवर्थ?

अनुमानों के अनुसार, सेना के व्यवसायों की कुल कीमत आज 40 से 100 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच हो सकती है। जनरल असीम मुनीर की बात करें तो उसकी कुल संपत्ति लगभग 8,00,000 अमेरिकी डॉलर (6.7 करोड़ रुपये) है।

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की भूमिका सवालों के घेरे में रही है। हमले से पहले मुनीर ने कश्‍मीर को लेकर भड़काऊ भाषणबाजी की थी। पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। भारतीय सेना ने 7 मई को इसका बदला लिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाते हुए सटीक हमले किए।

By admin