असमिया गायक जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन से हर कोई परेशान है। लोग उनके मौत का असली कारण जानना चाह रहे हैं। अब इसपर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बड़ी जानकारी दी है, जो चौंकाने वाली है। सीएम बिस्वा ने कहा कि सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले ने उन्हें सूचित किया है कि गायक की बिना लाइफ जैकेट के तैरते समय मौत हो गई। आइए जानते हैं सीएम ने क्या कहा।
गार्ड्स ने कहा, लेकिन…
असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा गायक जुबीन गर्ग के निवास पर परिवार से मिलने पहुंचे। वहां उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा कि गायक बिना लाइफ जैकेट के तैरने गए थे। हालांकि लाइफ गार्ड्स ने उनसे लाइफ जैकेट पहनने पर जोर दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि जुबीन गर्ग सहित 18 लोग नौका यात्रा पर गए थे और तैर रहे थे। फिर उन्होंने बताया कि गायक समुद्र में कुछ देर बाद तैरते हुए पाए गए और लाइफ गार्ड्स ने उन्हें तुरंत सीपीआर दिया। फिर उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सीएम बिस्वा ने कहा, ‘उच्चायुक्त ने मुझे जुबीन के साथ आए लोगों की एक सूची भेजी है। इसमें 11 लोग शामिल हैं, जिनमें सिंगापुर में रहने वाले असमिया समुदाय के अभिमन्यु तालुकदार भी हैं, जिन्होंने नौका बुक की थी। इसके अलावा उसमें गायक की टीम के चार सदस्य और दो क्रू सदस्य शामिल हैं।’
यह खबर भी पढ़ें: Zubeen Garg: जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर को भारत लाने में जुटे असम के सीएम हिमंत बिस्वा, एक्स पर दी जानकारी
शनिवार को होगा गायक का पोस्टमार्टम
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्चायुक्त ने यह भी बताया है कि शव का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा और ‘हमें उम्मीद है कि जुबीन शनिवार शाम तक अपने देश लौट आएंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि गायक के साथ आए सभी लोग भारतीय नागरिक हैं। इसलिए हम केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी संपर्क करेंगे कि संबंधित अधिकारियों से पूछताछ के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाए। क्योंकि राज्य के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि उनके मशहूर गायक के साथ क्या हुआ था।
सरुसजाई स्टेडियम में होगी अंतिम यात्रा
इसके आगे सीएम बिस्वा ने कहा कि गायक के पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए सरुसजाई स्टेडियम में रखा जाएगा। साथ ही बोले कि गायक के पार्थिव शरीर के आने के बाद अन्य सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिवंगत गायक के परिवार ने कहा है कि जुबीन गर्ग राज्य के लोगों के हैं, इसलिए वे ही तय करेंगे कि उनका अंतिम संस्कार कैसे किया जाएगा।