डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। असम के तिनसुकिया जिले के पनितोला गांव में सात साल की एक मासूम बच्ची की जान एक काली मकड़ी के काटने से चली गई। बच्ची ने जब बांस की टोकरी खोली, जिसमें अंडे रखे थे, तब मकड़ी ने उसके हाथ पर काट लिया। देखते ही देखते उसका हाथ सूज गया और हालत बिगड़ने लगी।
परिजन उसे फौरन नजदीकी दवाखाने ले गए, मगर हालत न सुधरने पर उसे तिनसुकिया सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। अफसोस, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से पूरे गांव को गहरा सदमे पहुंचा है।
पुलिस जांच और फोरेंसिक तहकीकात शुरू
पुलिस ने इस मामले में गैर-प्राकृतिक मौत का केस दर्ज कर लिया है। मकड़ी की प्रजाति जानने के लिए फोरेंसिक जांच शुरू हो चुकी है।
इसके अलावा, उस जगह से नमूने भी इकट्ठा किए जा रहे हैं, जहां यह घटना हुई। पुलिस और विशेषज्ञ इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर वह कौन सी मकड़ी थी, जिसने मासूम की जान ले ली।
अपने बच्चों की सलामती के लिए खौफ में पूरा गांव
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत फैल गई है। हर कोई अपने बच्चों की सलामती को लेकर चिंतित है। गांव वाले अब सतर्कता बरत रहे हैं और घरों में रखी चीजों को खोलने से पहले सावधानी बरत रहे हैं।