लोकप्रिय बॉलीवुड और असमिया गायक जुबीन गर्ग की मौत के चलते पूरे प्रदेश में शोक का माहौल है। आज यानी मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में उनका दूसरी बार पोस्टमार्टम किया जाएगा। पहला पोस्टमार्टम सिंगापुर में हुआ था, जहां बीते 19 सितंबर शुक्रवार को समुद्र में डूबने से उनकी मौत हो गई थी।
इसी बीच, असम के तेजपुर विश्वविद्यालय में जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि न दिए जाने को लेकर छात्रों में भारी नाराजगी देखी गई। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही कुलपति शंभूनाथ सिंह से सार्वजनिक माफी की मांग की। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि छात्र इस बात से नाराज थे कि जुबीन गर्ग की मृत्यु के बाद विश्वविद्यालय ने बहुत देर से प्रतिक्रिया दी।
ये भी पढ़ें:- Zubeen Garg: जुबीन गर्ग का दोबारा होगा पोस्टमार्टम, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने साझा की जानकारी
बता दें कि जुबीन गर्ग की सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी। इसके बाद असम भर में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसी क्रम में तेजपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को एक मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की थी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से श्रद्धांजलि संदेश और प्रेस विज्ञप्ति रविवार को जारी की गई। छात्रों ने मांग की थी कि जुबीन गर्ग के सम्मान में एक सप्ताह का श्रद्धांजलि कार्यक्रम चले और विश्वविद्यालय की देरी को लेकर राज्य की जनता से माफी मांगी जाए। साथ ही, छात्रों ने कुलपति से मुलाकात की मांग की, जो उस समय दिल्ली में थे।
कुलपति ने छात्रों की मांग पर जताई असहमति
ऐसे में सोमवार शाम जब कुलपति लौटे और छात्रों से बात की, तो वे उनके जवाब से असंतुष्ट रहे। इसके बाद माहौल गर्म हो गया और कुलपति को वहां से जाना पड़ा। स्थिति को शांत करने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा। छात्रों ने कहा कि कुलपति के खिलाफ पहले से नाराजगी थी और जुबीन गर्ग को उचित सम्मान न देने की घटना ने आग में घी डालने का काम किया।
ये भी पढ़ें:- Zubeen Garg: जुबीन गर्ग पर आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी छात्र को विश्वविद्यालय ने किया निलंबित