मां से मिलने दिल्ली आई थी
कराची में ब्याही गईं एक महिला ने बताया कि वह अपनी मां से मिलने 15 दिन के लिए दिल्ली आई थीं। उनकी मां बीमार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें वापस (पाकिस्तान) जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। भारतीय पासपोर्ट रखने वाली शानिजा ने अटारी में कहा, ‘मुझे वापस जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मेरे पति और ससुर वाघा सीमा के दूसरी ओर मेरा इंतजार कर रहे हैं।’
महिला ने लगाई गुहार
अपने दो बच्चों के साथ भारत आई एक और महिला ने भी मांग की कि उन्हें पाकिस्तान लौटने की अनुमति दी जाए। उन्होंने दावा किया, ‘मेरे पास भारतीय पासपोर्ट है और मेरे दो बच्चों के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट हैं। हमने सभी दस्तावेज, अपना मैरिज सर्टिफिकेट दिखाया है, लेकिन वे हमारी बात सुनने को तैयार नहीं हैं और कह रहे हैं कि वे भारतीय पासपोर्ट धारकों को सीमा पार नहीं करने देंगे। मेरी शादी वहां हुई है। मैं अपने बच्चों को वापस घर कैसे ले जाऊं?’
अपनी दो बेटियों के साथ भारत आईं अरूदा इमरान ने भी मांग की कि उन्हें पाकिस्तान लौटने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि उनकी शादी 20 साल पहले पाकिस्तान में हुई थी और तब से वह वहीं रह रही हैं। वहां की नागरिकता के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है। बेटियां पाकिस्तानी नागरिक हैं। उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज हैं।