• Wed. Aug 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Atul Maheshwari Scholarship Exam 2025 To Be Announced Soon: Forms Will Be Filled Online Only – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 10, 2025


अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 की घोषणा जल्द होने वाली है। इस परीक्षा के तहत 9वीं और 10वीं कक्षा के प्रादेशिक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 50-50 हजार रुपये की 23 छात्रवृत्तियां और 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए 75-75 हजार रुपये की 23 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 में सफल होने वाले 46 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में 28.8 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।

इस वर्ष की छात्रवृत्ति की परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड से 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी और पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाने वाले केवल वही विद्यार्थी पात्र माने जाएंगे, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय दो लाख रुपये से कम होगी (BPL कार्ड धारक परिवारों एवं बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी)।  आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जा सकेंगे। पात्र पाए गए विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही भेजे जाएंगे।

वर्ष 2024 में तकरीबन एक लाख प्रतिभाशाली विद्यार्थी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे और उनमें से सफल हुए 46 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में 28.8 लाख रुपये दिए गए थे।

दृष्टिहीनों के लिए दो विशेष छात्रवृत्तियां

पिछली बार की तरह ही इस बार भी दो दृष्टिहीन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। परीक्षा में उन्हें सहायक लाने की स्वीकृति दी जाएगी। इसमें यह ध्यान रखना होगा कि अपने से एक कक्षा नीचे का छात्र ही,उनका सहायक हो सकता है। सहायक को अपने स्कूल का आई कार्ड साथ लाना होगा।

By admin