‘औरंगजेब की कब्र को हटाना ही मकसद’
टी राजा सिंह ने सभा में कहा, ‘महाराष्ट्र के हिंदू चाहते हैं कि औरंगजेब की कब्र राज्य से हटाई जाए। कब टूटेगी औरंगजेब की कब्र? मेरा अब बस एक ही संकल्प है- भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाना और औरंगजेब की कब्र हटाना।’
‘जहरीली तलवार की तरह औरंगजेब की कब्र’
उन्होंने आगे कहा, ‘पहले महाराष्ट्र के हिंदू पूछते थे, लेकिन अब पूरे देश के हिंदू पूछ रहे हैं, ‘औरंगजेब की कब्र अभी तक यहां क्यों है?’ उसने अपने पिता को जेल में डाला, अपने भाइयों को मारा और हमारे मंदिरों को तोड़ा। महाराष्ट्र में उसकी कब्र एक ज़हरीली तलवार की तरह है।’
‘औरंगजेब के चाहने वालों को फाड़ देंगे’
औरंगजेब के पोस्टर को फाड़ते हुए टी राजा सिंह ने कहा, ‘जैसे इस पोस्टर को फाड़ा है, वैसे ही औरंगजेब के चाहने वालों को फाड़ दिया जाएगा। अब हम लोग रुकने वाले नहीं हैं, हम इतिहास रचने वाले हैं। महाराष्ट्र की धरती से जो व्यक्ति औरंगजेब की कब्र का नामोनिशान मिटाएगा, जो उसकी कब्र पर बुलडोजर चलाएगा भूतो न भविष्य, मरते दम तक महाराष्ट्र तो क्या पूरे हिंदुस्तान का हिंदू उसे नहीं भूल पाएगा। यह इतिहास रचने का समय है। मैं अपने दोनों शेरों देवा भाऊ और एकनाथ शिंदे भाऊ से कि इतिहास रच दो, इतिहास तुम्हारा इंतजार कर रहा है।’
वीएचपी और बजरंग दल के बयान का समर्थन
उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के उन सदस्यों का समर्थन किया जिन्होंने मकबरे को हटाने के लिए कारसेवा करने की पेशकश की थी। टी राजा सिंह ने कहा,’हमारे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक सराहनीय बयान दिया और कहा कि अगर सरकार बुलडोजर नहीं चला सकती, तो हम उसकी (औरंगजेब की) कब्र पर कारसेवा करेंगे’। मैं इसका समर्थन करता हूं।’ बजरंग दल नेता नितिन महाजन ने चेतावनी दी कि अगर सरकार मकबरे को नहीं हटाती है तो इसका हश्र भी बाबरी मस्जिद जैसा हो सकता है।
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने इन मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘उनके पास (VHP और बजरंग दल) करने के लिए और कुछ नहीं बचा है… वे नहीं चाहते कि महाराष्ट्र के लोग शांति से रहें… वे राज्य की विकास गति को धीमा करना चाहते हैं… मैं उनसे कहना चाहूंगा कि औरंगजेब यहां 27 साल तक रहा, और वह राज्य का कुछ नहीं बिगाड़ सका; अब, उसकी कब्र हटाने के बाद उन्हें क्या मिलेगा।’