
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
– फोटो : ICC
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इंग्लैंड ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना खिताबी सूखा खत्म कर पाएगा? पिछले 15 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में 13 मुकाबले गंवाए हैं, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे। उसे एक भी जीत नहीं मिली है। आखिरी बार 2010-11 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर एशेज जीती थी।
क्या ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत पाएगा इंग्लैंड?
आने वाले सात हफ्तों तक पांच शहरों में चलने वाली इस प्रतिष्ठित सीरीज से पहले कई बड़े सवालों पर सबकी नजर है। क्या उम्रदराज और कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरहाजfरी में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना 2010-11 से चला आ रहा अपराजेय अभियान बरकरार रख पाएगी? और क्या बेन स्टोक्स इंग्लैंड को लंबे अरसे बाद ऑस्ट्रेलिया में एशेज जीतने में सफल होंगे?