• Fri. Nov 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Aus Vs Eng Test:ऑस्ट्रेलिया में एशेज खिताब का सूखा खत्म करने उतरेगा इंग्लैंड, इतिहास रचने का सुनहरा मौका – Aus Vs Eng Ashes 2025 1st Test Match Preview Playing 11 Live Streaming Squads Know Details

Byadmin

Nov 20, 2025


aus vs eng ashes 2025 1st test match preview playing 11 live streaming squads know details

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
– फोटो : ICC

विस्तार


ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इंग्लैंड ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना खिताबी सूखा खत्म कर पाएगा? पिछले 15 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में 13 मुकाबले गंवाए हैं, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे। उसे एक भी जीत नहीं मिली है। आखिरी बार 2010-11 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर एशेज जीती थी।

Trending Videos



क्या ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत पाएगा इंग्लैंड?


आने वाले सात हफ्तों तक पांच शहरों में चलने वाली इस प्रतिष्ठित सीरीज से पहले कई बड़े सवालों पर सबकी नजर है। क्या उम्रदराज और कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरहाजfरी में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना 2010-11 से चला आ रहा अपराजेय अभियान बरकरार रख पाएगी? और क्या बेन स्टोक्स इंग्लैंड को लंबे अरसे बाद ऑस्ट्रेलिया में एशेज जीतने में सफल होंगे?

By admin