सोशल मीडिया पर ऑटो के इस वीडियो को साझा करते हुए लोगों ने यातायात विभाग और पुलिस की भी भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल झांसी में यह पहला मामला नहीं है जब इस तरह का वीडियो सामने आया हो। इससे पहले फरवरी महीने में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक फोर सीटर ऑटो में 19 सवारियां बैठे होने की गिनती की थी। तब उस ऑटो को सीज करने की कार्रवाई की गई थी, लेकिन इसके बावजूद यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले थम नहीं रहे हैं। झांसी में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।
जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए
सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतें लगातार चिंता का विषय बन रही हैं। नियमों की अनदेखी कर और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है।
इस संबंध में लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता नहीं मिल रही है। लगातार वाहन दुर्घटनाओं के कारण हो रही मौतें समाज और सरकार दोनों के लिए चिंता का सबब बन रही हैं। इन सबके बीच समय समय पर आने वाले ऐसे वीडियो समस्या की गंभीरता को उजागर करने का काम कर रहे हैं।