• Tue. Nov 5th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Ayatollah Khamenei Threatened Israel And Us That Strong Response To Be Given If Attacks On Iran Not Stopped – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Nov 3, 2024


Ayatollah Khamenei threatened Israel and US that strong response to be given if attacks on Iran not stopped

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई
– फोटो : एएनआई

विस्तार


मध्य पूर्व में बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार को इस्राइल और अमेरिका को धमकी दी। खामेनेई ने कहा कि ईरान और उसके सहयोगियों पर हमले जारी रहे तो दोनों देशों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। 

ईरानी मीडिया के अनुसार, खामेनेई ने कहा कि ईरान और उसके सहयोगियों पर हमले करने वाले दुश्मनों, चाहे वह जियोनिस्ट शासन हो या संयुक्त राज्य अमेरिका, को उनके कार्यों के लिए निश्चित रूप से एक मजबूत प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, इस दौरान खामेनेई ने इस बारे में जानकारी नहीं दी कि ईरान कब या कैसे जवाबी कार्रवाई कर सकता है। 

इस्राइली बलों ने ईरान के सैन्य ठिकानों को किया तबाह

बता दें कि 26 अक्तूबर को इस्राइली बलों ने जवाबी प्रतिक्रिया देते हुए ईरान के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले कर तबाह कर दिए थे। इस हमले में कथित तौर पर कम से कम पांच लोग मारे गए थे। हमले के बाद इस्राइली अधिकारियों ने बताया था कि उन्होंने परमाणु और तेल बुनियादी ढांचे से बचते हुए सैन्य सुविधाओं को निशाना बनाया। 

ईरान ने अक्तूबर में इस्राइल पर दागी थीं बैलिस्टिक मिसाइलें

इस्राइल ने यह हमला अक्तूबर महीने की शुरुआत में ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल द्वारा किए गए हमले के जवाब में किया, जिसे ईरान ने लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ इस्राइली कार्रवाई का प्रतिशोध बताया था। इस्राइल ने अपने इरादों के बारे में पहले ही अमेरिका को सूचित कर दिया था। हालांकि, अमेरिका ने सार्वजनिक रूप से किसी भी प्रत्यक्ष भागीदारी से खुद को दूर कर लिया है।

खामेनेई ने पहले ही अधिकारियों को किया था आगाह

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने पहले ही ईरानी अधिकारियों से अपनी प्रतिक्रिया पर सावधानीपूर्वक विचार करने का आग्रह किया था। इसके साथ ही इस्राइल के हमले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने के प्रति आगाह किया था। अब इस बात की चिंता बढ़ चुकी है कि स्थिति एक बड़े टकराव में बदल सकती है, क्योंकि क्षेत्रीय नेता पहले से ही इस्राइल-हमास संघर्ष पर ध्रुवीकरण कर रहे हैं। वहीं, अमेरिका में भी राष्ट्रपति चुनाव के कुछ ही दिन शेष बचे हैं। 

संबंधित वीडियो

By admin