• Thu. Jan 29th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Ayodhya:भदरसा दुष्कर्म कांड के आरोपी सपा नेता मोईद खान बरी, नौकर राजू खान दोषी करार, जानें मामला – Ayodhya: Sp Leader Moid Khan Acquitted In Bhadarsa Case…servant Raju Khan Convicted, Know The Details O

Byadmin

Jan 29, 2026


पूराकलंदर क्षेत्र के भदरसा में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के बहुचर्चित मामले में आरोपी सपा नेता मोईद खान को सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया है। यह फैसला विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम निरुपमा विक्रम ने बुधवार को सुनाया है। वहीं, मुख्य आरोपी राजू खान को दुष्कर्म का दोषी करार दिया गया है। सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार की तिथि नियत की गई है।

Trending Videos

अभियोजन के अनुसार घटना पूराकलंदर क्षेत्र की है। किशोरी खेत में काम करने गई थी। राजू उसे मोईद खान की बेकरी पर काम करने ले गया। वहां मोईद ने उससे दुष्कर्म किया। राजू ने मोईद खान की मोबाइल से वीडियो बनाई। उसके बाद राजू ने भी दुष्कर्म किया। 

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया गया, जिससे वह गर्भवती हो गई। उसकी तबियत खराब होने पर इसकी जानकारी हुई। किशोरी के मां की तहरीर पर 29 जुलाई, 2024 को पूराकलंदर में राजू खान व मोईद खान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई।

By admin