• Mon. Feb 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ayodhya Dalit Girl Murder,अयोध्या दलित युवती हत्याकांड: साधु-संतों ने कहा- सांसद अवधेश प्रसाद इस्तीफा दें, 6 महीने की घटना भी याद दिलाई – dalit girl murder ayodhya sadhu saints ask mp awadhesh prasad should resign attack over milkipur election

Byadmin

Feb 3, 2025


अभिनव आनंद, अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दलित बेटी की हत्या के मामले में सपा सांसद अवधेश प्रसाद के फूट-फूटकर रोने को सीएम योगी ने नौटंकी करार दिया। साथ ही कहा, जांच होने पर पता लगेगा कि जरूर इसमें कोई सपा का दरिंदा शामिल होगा। इस मामले को लेकर साधु-संत समाज के लोगों ने भी प्रतिक्रिया देते हुए निंदा की।

इस मामले पर महाराज दिवाकराचार्य ने कहा, अयोध्या की घटना बहुत ही दुखद है। दलित बिटिया की नृशंस हत्या कर दी। शासन-प्रशासन से मांग की कि गरीब दलित बिटिया को जल्द न्याय मिले। वहीं जिस प्रकार से अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद इस मामले पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, वो ये भूल गए कि फैजाबाद लोकसभा से जबसे वो सांसद बने है, इसी प्रकार की तमाम घटनाएं घटित हो रही है।

इस्तीफा दें सपा सांसद

अब तक किसी घटना पर आवाज नहीं उठाया। अब वो बच्ची की लाश से राजनीति करने चले आए और घड़ियाल आंसू बहाकर दलित प्रेम का दिखावा कर दिखावा कर रहे हैं। उन्होंने अपने साथ रहने वाले कार्यकर्ताओं को भी छला है और अब लाश पर आंसू बहाकर राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं। इनको शर्म नहीं आती है। अगर इनको दलितों से प्रेम है अवधेश प्रसाद अपना इस्तीफा दे दें। दलित परिवार से मिले और उनके परिवार को फैजाबाद लोकसभा से प्रत्याशी घोषित कर सांसद बनाएं।

6 महीने पहले की घटना का जिक्र

राष्ट्रीय बाल संत अनुरागशरण जी महाराज ने कहा कि दलित परिवार की बेटी के साथ इस तरह का कृत्य निंदनीय है, उस पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना है। हालांकि जिस प्रकार फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोया है, यह पूरी तरह पॉलीटिकल स्टंट है।आज से 6 महीने पूर्व जब अयोध्या के भादरसा में एक दलित बेटी के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने एक बेटी के साथ अवैध संबंध बनाया था, तब सपा सांसद कहां थे।

सांसद के रोने पर सफाई

समाजवादी पार्टी उपाध्यक्ष शिव बरन यादव ने कहा कि सांसद अवधेश प्रसाद जमीनी नेता हैं। अन्याय और अत्याचार के खिलाफ हमेशा से खड़े रहे हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। सहनवा गांव की घटना बहुत ही दुखद है। यह प्रशासन का नकारापन है, अगर प्रशासन सही ढंग से काम करता तो उस दलित बिटिया की मौत नहीं होती। साथ ही कहा कि न ही सांसद अवधेश प्रसाद को प्रेस कांफ्रेंस करके फूट-फूटकर रोते।

सीएम योगी ने बताया नौटंकी

सीएम योगी ने अवधेश प्रसाद के इस तरह के रोने को नौटंकी बताया। कहा है कि इस घटना की भी जब जांच होगी तो इसमें भी सपा का कोई दरिंदा जरूर शामिल होगा। सीएम योगी ने कहा, सपा हर माफिया के साथ है और उसके पीछे खड़ी होती है। कोई घटना होती है, उसमें सपा का हाथ होता है या वह शामिल होती है।

By admin