Azam Khan:जेल में कंबल के बाद कुर्सी न मिलने से गुस्साए आजम… खराब सेहत का दिया था हवाला; बहन-बेटे से न मिले – Azam Khan Angry Over Not Getting A Chair In Jail After Being Given A Blanket
जेल प्रशासन ने सपा नेता आजम खां को कुर्सी देने से मना कर दिया। कुर्सी नहीं देने से आजम खां गुस्सा गए, उन्होंने मुलाकात से मना कर दिया। उधर, आजम खां ने बृहस्पतिवार को जेल अधीक्षक से कोर्ट के आदेश की प्रति मांगी। जेल प्रशासन ने उन्हें आदेश की प्रति उपलब्ध करा दी है। वहीं सोमवार रात आजम ने घर से कंबल की मांग की। जेल प्रशासन ने उनसे मना किया तो आजम खां नाराज हो गए थे।
Trending Videos
2 of 8
आजम खां
– फोटो : एएनआई
जेल प्रशासन के अनुसार, सपा नेता आजम खां बुधवार को अपने वकीलों से मिले थे। इस दौरान वकील ने उन्हें कोर्ट के आदेश के बारे में बताया। उधर बृहस्पतिवार को आजम ने जेल प्रशासन को पत्र लिखकर कोर्ट के आदेश की प्रति मांगी। जेल प्रशासन ने उन्हें कोर्ट की आदेश की कॉपी उपलब्ध कराई। इससे पूर्व आजम खां ने जेल प्रशासन से अपनी सेहत का हवाला देते हुए बैठने के लिए कुर्सी की मांग की। जेल प्रशासन ने जेल मैनुअल का हवाला देते हुए कुर्सी देने से मना कर दिया, जिस पर आजम खां नाराज हो गए और अपने बेटे व बहन से मुलाकात करने से मना कर दिया।
3 of 8
आजम खां
– फोटो : पीटीआई
उधर आजम खां की उम्र को देखते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें बृहस्पतिवार को अतिरिक्त कंबल और चादर उपलब्ध कराई हैं। खाने की सुरक्षा की मांग को देखते हुए उनका खाना जेल स्टाफ की मौजूदगी में दिया जा रहा है। उधर बुधवार को आजम खां की दवाइयां खत्म हो गई। जेल में वे दवा नहीं थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने जेल डॉक्टर की राय पर बाजार से दो दवाएं खरीदकर दीं।
संबंधित वीडियो-
4 of 8
सपा नेता आजम खां
– फोटो : सोशल मीडिया
जेलर सुनील सिंह ने बताया कि आजम ने कुर्सी और कोर्ट ऑर्डर की मांग की थी। कोर्ट ऑर्डर उपलब्ध करा दिया गया है। कुर्सी जेल मैनुअल के अनुसार देने का प्रावधान नहीं है, इसलिए कुर्सी नहीं दी गई।
5 of 8
आजम खां और अब्दुल्ला आजम
– फोटो : पीटीआई
कैदी महीने में चार लोगों से कर सकते हैं मुलाकात
कैदी महीने में चार लोगों से मुलाकात कर सकते हैं। जेल में आने के बाद 15 दिन में दो और अगले 15 दिन में दो मुलाकात हो सकती हैं। कैदी वकीलों से कई बार मिल सकता है।