• Thu. Sep 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Azam Khan News Sp Leader Azam Khan Dismissed The Defection Case We Are People Of Character Not For Sale – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Sep 25, 2025



समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने बसपा समेत दूसरे दलों में जाने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, हम चरित्रवान लोग हैं। बिकाऊ नहीं हैं। यह हम पहले भी साबित कर चुके हैं। आजम खां जेल से रिहा होने के एक दिन बाद बुधवार शाम अपने आवास पर मीडिया से रूबरू हुए। 

loader

उन्होंने मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन के बयान पर कहा कि टिकट तो हम अपनों को नहीं दिलवा पाए तो उनको क्या दिलाते। एसटी हसन हमारे बड़े भाई हैं। सपा नेता ने कहा कि साल 2017 के बाद से लेकर अब तक यह बात भी सामने आ गई जो लोग अब तक मुझे नहीं जानते थे, वह भी जानने लगे। 

 




Azam Khan News SP leader Azam Khan dismissed the defection case We are people of character not for sale

जेल से रिहा होकर रामपुर पहुंचे आजम खां। समर्थकों ने किया स्वागत
– फोटो : अमर उजाला


कहा कि उन्हें तो अभी यह भी सोचने का मौका नहीं मिला है हम क्या करें। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर कहा, अखिलेश बड़ी पार्टी के बड़े नेता हैं। मेरे जैसे छोटे आदमी के लिए कुछ कहा है तो उनका बड़प्पन है।

 


Azam Khan News SP leader Azam Khan dismissed the defection case We are people of character not for sale

जेल से रिहा होकर रामपुर पहुंचे आजम खां। समर्थकों ने किया स्वागत
– फोटो : अमर उजाला


उन्होंने दूसरी पार्टी में जाने के सवाल पर कहा कि आग न लगाओ। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव से बातचीत पर कहा कि अभी उनसे बात नहीं हुई है। सपा नेता आजम खां ने पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से बातचीत पर कहा कि यकीन मानिए जेल में मोबाइल चलाने की इजाजत नहीं होती है।

 


Azam Khan News SP leader Azam Khan dismissed the defection case We are people of character not for sale

जेल से रिहा होकर रामपुर पहुंचे आजम खां। समर्थकों ने किया स्वागत
– फोटो : अमर उजाला


पांच साल में अपनी पत्नी का भी नंबर भूल गए : आजम

पिछले पांच साल के दौरान वह अपनी पत्नी तक का नंबर भूल गए। पांच साल से जो शख्स मोबाइल से दूर रहा वह भला नंबर कैसे याद रखता। मोबाइल चलाना तक भूल गए। पांच साल तक एक छोटी सी कोठरी में रहे। सियासी रूप ही मर गया।


Azam Khan News SP leader Azam Khan dismissed the defection case We are people of character not for sale

कार से समर्थकों का अभिवादन करते आजम खां
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मुकदमों में दम होता तो बाहर नहीं होते

सपा नेता आजम खां ने अपने ऊपर किए गए मुकदमों के सवाल पर कहा कि यदि मुकदमों में कोई दम होता तो वह आज बाहर नहीं होते। उन्होंने कहा कि छोटी अदालत से लेकर हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक इंसाफ जरूर मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि मैं बेदाग साबित हो जाऊंगा।

 


By admin