• Thu. May 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Azerbaijan Pakistan Relations,पाकिस्तान को मिला अजरबैजान का साथ, भारत के खिलाफ नाकाम सैन्य अभियान की जमकर तारीफ की – azerbaijan backs pakistan praises anti-india military actions

Byadmin

May 15, 2025


इस्लामाबाद: पाकिस्तान को भारत के खिलाफ कट्टर इस्लामी देश अजरबैजान का खुला समर्थन मिला है। अजरबैजान ने भारत के खिलाफ सैन्य अभियान को लेकर पाकिस्तान की जमकर तारीफ की है। ऐसे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अजरबैजान को धन्यवाद दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज ने अजरबैजानी राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव को पाकिस्तान और भारत के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष के दौरान अपने देश के “दृढ़ समर्थन” के लिए धन्यवाद दिया है। अजरबैजान ने पहले भी बयान जारी कर पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान का समर्थन किया था। इतना ही नहीं, उसने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विरोध भी जताया था।

शहबाज ने अजरबैजान को शुक्रिया कहा

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, गुरुवार दोपहर अलीयेव के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान शहबाज शरीफ ने हाल ही में हुए संकट के दौरान पाकिस्तान के साथ दृढ़ता से खड़े रहने” के लिए अपना गहरा आभार व्यक्त किया। शहबाज ने अलीयेव के दृढ़ समर्थन को “पाकिस्तान के लोगों के प्रति उनके महान प्रेम और स्नेह का एक और प्रदर्शन” कहा।

अलीयेव ने पाकिस्तान की जमकर तारीफ की

वहीं, अलीयेव ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के हमले का समर्थन किया और शहबाज शरीफ को बधाई दी। उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्धविराम समझौते का स्वागत किया और पाकिस्तान की आक्रामक हरकतों की जमकर तारीफ भी की। इस दौरान अलीयेव ने कहा कि अज़रबैजान सभी क्षेत्रों में पाकिस्तान के साथ अपने भाईचारे के संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री शहबाज ने पाकिस्तान के साथ एकजुटता की उनकी जबरदस्त अभिव्यक्ति के लिए अजरबैजान के भाईचारे वाले लोगों को भी धन्यवाद दिया।

पाकिस्तान का गहरा दोस्त है अजरबैजान
कट्टर इस्लामी राष्ट्र अजरबैजान इल्हाम अलीयेव के कार्यकाल में पाकिस्तान के ज्यादा करीब आया है। इस देश का पाकिस्तान के साथ रणनीतिक और रक्षा संबंध काफी मजबूत हुए हैं। दोनों देश एक दूसरे को न सिर्फ हथियारों की सप्लाई करते हैं, बल्कि कई युद्धाभ्यासों का भी आयोजन करते हैं। इसके अलावा अजरबैजान पाकिस्तान के प्रॉपगैंडा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने में मदद भी करता है। अजरबैजान कश्मीर मुद्दे पर खुलकर पाकिस्तान का समर्थन करता है। वहीं, पाकिस्तान आर्मेनिया के साथ तनाव में अजरबैजान का समर्थन करता है।

By admin