शहबाज ने अजरबैजान को शुक्रिया कहा
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, गुरुवार दोपहर अलीयेव के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान शहबाज शरीफ ने हाल ही में हुए संकट के दौरान पाकिस्तान के साथ दृढ़ता से खड़े रहने” के लिए अपना गहरा आभार व्यक्त किया। शहबाज ने अलीयेव के दृढ़ समर्थन को “पाकिस्तान के लोगों के प्रति उनके महान प्रेम और स्नेह का एक और प्रदर्शन” कहा।
अलीयेव ने पाकिस्तान की जमकर तारीफ की
वहीं, अलीयेव ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के हमले का समर्थन किया और शहबाज शरीफ को बधाई दी। उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्धविराम समझौते का स्वागत किया और पाकिस्तान की आक्रामक हरकतों की जमकर तारीफ भी की। इस दौरान अलीयेव ने कहा कि अज़रबैजान सभी क्षेत्रों में पाकिस्तान के साथ अपने भाईचारे के संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री शहबाज ने पाकिस्तान के साथ एकजुटता की उनकी जबरदस्त अभिव्यक्ति के लिए अजरबैजान के भाईचारे वाले लोगों को भी धन्यवाद दिया।
पाकिस्तान का गहरा दोस्त है अजरबैजान
कट्टर इस्लामी राष्ट्र अजरबैजान इल्हाम अलीयेव के कार्यकाल में पाकिस्तान के ज्यादा करीब आया है। इस देश का पाकिस्तान के साथ रणनीतिक और रक्षा संबंध काफी मजबूत हुए हैं। दोनों देश एक दूसरे को न सिर्फ हथियारों की सप्लाई करते हैं, बल्कि कई युद्धाभ्यासों का भी आयोजन करते हैं। इसके अलावा अजरबैजान पाकिस्तान के प्रॉपगैंडा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने में मदद भी करता है। अजरबैजान कश्मीर मुद्दे पर खुलकर पाकिस्तान का समर्थन करता है। वहीं, पाकिस्तान आर्मेनिया के साथ तनाव में अजरबैजान का समर्थन करता है।