{“_id”:”68ba9081fb4c7f4db209fb76″,”slug”:”baaghi-4-movie-review-and-rating-tiger-shroff-sanjay-dutt-action-film-story-is-cumbersome-2025-09-05″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Baaghi 4 Movie Review: टाइगर की जोरदार वापसी, संजय दत्त का डरावना अंदाज छाया; लेकिन फिल्म लगती है बोझिल”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
Baaghi 4 Film Review and Rating in Hindi: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘बागी 4’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बिना स्पॉइलर के पढ़िए फिल्म का रिव्यू।
5 सितंबर 2025 को रिलीज हुई बागी 4 में ऑडियंस फिर से टाइगर श्रॉफ को रॉनी के रूप में देखते हैं। फिल्म शुरुआत से ही बड़े पैमाने के एक्शन और डार्क टोन से भरी है। हालांकि, जहां एक तरफ धमाकेदार फाइट सीन्स और स्टाइलिश विजुअल्स ध्यान खींचते हैं, वहीं दूसरी तरफ लगातार हिंसा और उलझी कहानी कई जगह फिल्म को भारी बना देती है। कुछ ऑडियंस को यह सफर रोमांचक लग सकता है, लेकिन कई लोगों के लिए यह थकाने वाला अनुभव भी साबित हो सकता है।