• Fri. Apr 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Baba Balak Nath Donation,33625631 रुपये, 105 ग्राम सोना और दो किलो चांदी… हिमाचल के इस मंदिर में श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दिया दान – devotees donated 33625631 rupee at baba balak nath temple in himachal

Byadmin

Apr 3, 2025


जसबीर कुमार,हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिल में स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को दिल खोलकर दान दिया है। बता दें कि इन दिनों बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध में चैत्र मास के मेले चल रहे हैं। इन मेलों में दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं। मार्च महीने तक 4 लाख 81 हजार से ज्यादा भक्तों ने बाबा के दरबार में माथा टेका है। मंदिर में चढ़ावे के रूप में बहुत दान आया है। अब तक 3 करोड़ 36 लाख 25 हजार 631 रुपये का चढ़ावा आया है। इसके अलावा, भक्तों ने 105 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी भी चढ़ाई है। 14 अलग-अलग देशों की करेंसी भी दान में मिली है। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि बकरों की नीलामी से 15 लाख 45 हजार रुपये की आय हुई है।
24 घंटे खुला रखा जा रहा मंदिर
सिर्फ हिमाचल प्रदेश ही नहीं, बल्कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और विदेशों से भी लोग बाबा के दर्शन करने आ रहे हैं। भक्तों की संख्या को देखते हुए मंदिर 24 घंटे खुला रखा जा रहा है। ताकि कोई भी भक्त किसी भी समय आकर दर्शन कर सके। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी मेला सुखद तरीके से चलता रहेगा और भक्त आसानी से दर्शन कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि तीन करोड़ 36 लाख 25 हजार 631 रुपये प्राप्त चढावा हुआ है। इसका मतलब है कि बाबा के दरबार में भक्तों ने दिल खोलकर दान किया है।

क्या बोले श्रद्धालु
बाबा के दरबार में माथा टेकने पहुंचे श्रद्वालुओं ने बताया कि काफी सालों से बाबा के मंदिर आते है और यहां पर बहुत बढिया व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि बाबा के दरबार में आकर हर मनोकामना पूरी होती है। गौरतलब है कि अभी यह मेले 13 अप्रैल तक चलेंगे। मेलों में श्रद्वालुओं को हर प्रकार की सुविधाएं मिले इसके लिए भी मंदिर न्यास ने बेहतर काम किया है। साथ ही दिन रात श्रद्वालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई है।

By admin