आज एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला ग्रुप बी की बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग की टीमों के बीच खेला जा रहा है। अबु धाबी में खेले जाने वाले इस मैच में यासिम मुर्तजा के नेतृत्व वाली हॉन्गकॉन्ग टीम अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। इससे पहले उसे मंगलवार को अफगानिस्तान के हाथों करारी शिकस्त मिली थी। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
हॉन्गकॉन्ग की पारी जारी
हॉन्गकॉन्ग को पहला झटका सात रन के स्कोर पर लगा। तस्किन अहमद ने पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर अंशुमान रथ को विकेट के पीछे लिटन दास के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ चार रन बना पाए। इसके बाद बाबर हयात आए। वह 12 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। फिलहाल क्रीज पर जीशान अली और निजाकत खान मौजूद हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
हॉन्गकॉन्ग:
जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हण चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), एजाज खान, एहसान खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल।
बांग्लादेश: परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जकर अली, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।