• Sat. Dec 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bangladesh Unrest:आज दोपहर निकलेगा उस्मान हादी का जनाजा, मोहम्मद यूनुस भी हो सकते हैं शामिल; हिंसा की आशंका – Bangladesh Protest Live Updates Dhaka Violence Police Sharif Osman Hadi Muhammad Yunus Govt Shahbagh Fire

Byadmin

Dec 20, 2025


12:58 PM, 20-Dec-2025

शशि थरूर ने बांग्लादेश के हालात पर जताई चिंता

तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में बांग्लादेश के हालात पर चिंता जाहिर की। उन्होंने लिखा, भीड़ द्वारा डेली स्टार न्यूज और प्रोथोम आलो अखबार पर हमला, सिर्फ एक हमला न होकर प्रेस की आजादी की हमला है और विविधता वाले समाज की नींव पर हमला है। खुलना और राजशाही में वीजा सेवाओं की जबरन बर्खास्तगी एक बड़ा झटका है। हिंसा का सीधा असर छात्रों, मरीजों और उन परिवारों पर पड़ा है, जो हिंसा के चलते प्रभावित हैं। 

12:19 PM, 20-Dec-2025

दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग में सुरक्षा कड़ी की गई

छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की तरफ से टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में हादी की मृत्यु की पुष्टि के बाद बांग्लादेश में तनाव फैल गया, जिसके चलते गुरुवार रात को व्यापक प्रदर्शन, हमले और तोड़फोड़ हुई। अधिकारी ने कहा, ‘हमने गुरुवार रात को बांग्लादेश उच्चायोग में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। किसी को भी कानून-व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’

11:27 AM, 20-Dec-2025

उस्मान हादी के जनाजे में शामिल हो सकते हैं मोहम्मद यूनुस

छात्र नेता उस्मान हादी के जनाजे में बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस भी शामिल हो सकते हैं। मोहम्मद यूनुस ने उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा की निंदा की और इसके लिए उपद्रवी तत्वों को जिम्मेदार ठहराया। 

 

10:51 AM, 20-Dec-2025

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया निर्देश

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मौजूद अमेरिकी उच्चायोग ने देश में हिंसा के मद्देनजर अपने नागरिकों के लिए निर्देश जारी किया है। एक्स पर साझा किए गए इस निर्देश में कहा गया है कि शरीफ उस्मान हादी के जनाजे की नमाज शनिवार, 20 दिसंबर को दुहर की नमाज के बाद (लगभग 1400 बजे) मानिक मियां एवेन्यू (राष्ट्रीय संसद भवन के सामने) में अदा की जाएगी। इस क्षेत्र और पूरे ढाका में भारी संख्या में लोगों के आने की आशंका है। अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए और याद रखना चाहिए कि शांतिपूर्ण उद्देश्य से आयोजित सभाएं भी हिंसक रूप ले सकती हैं। आपको प्रदर्शनों से बचना चाहिए और किसी भी बड़ी सभा के आसपास सावधानी बरतनी चाहिए।

10:35 AM, 20-Dec-2025

हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग

गुरुवार को ही बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हत्या के बाद हिंदू युवक के शव को नग्न कर लटकाया गया और फिर उसमें आग लगी दी गई। हिंदू युवक पर ईशनिंदा का आरोप था। 

10:32 AM, 20-Dec-2025

उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में जमकर हुई हिंसा

गुरुवार को हिंसा के दौरान दो अखबारों प्रथम आलो और डेली स्टार के दफ्तरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। इसके अलावा बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीब-उर रहमान के घर और सांस्कृतिक केंद्र छायानौत को एक बार फिर निशाना बनाया गया। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के दफ्तर में भी फिर से आगजनी और तोड़फोड़ की गई। ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर भी प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो गए और नारेबाजी की।

09:40 AM, 20-Dec-2025

बांग्लादेश के राष्ट्रीय कवि के बराबर में दफनाया जा सकता है उस्मान हादी का शव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उस्मान हादी के शव को ढाका यूनिवर्सिटी की सेंट्रल मस्जिद के पास बांग्लादेश के राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के बराबर में दफनाया जा सकता है। हादी को बीते हफ्ते नकाबपोश बाइक सवारों ने गोली मार दी थी। हादी के सिर में गोलियां लगीं थी, जिसके बाद से ही वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे। गुरुवार को सिंगापुर में इलाज के दौरान हादी की मौत हो गई थी, जिसके बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क उठी थी। 

09:17 AM, 20-Dec-2025

Bangladesh Unrest: आज दोपहर निकलेगा उस्मान हादी का जनाजा, मोहम्मद यूनुस भी हो सकते हैं शामिल; हिंसा की आशंका

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने उस्मान हादी की मौत के चलते देश में एक दिन का शोक घोषित किया है। 

By admin