• Wed. Mar 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Banks Will Remain Closed On Monday-tuesday Next Week Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Mar 19, 2025


सप्ताह में पांच दिवसीय बैंकिंग लागू करने समेत 12 सूत्री मांग के लिए बैंककर्मी अगले सप्ताह सोमवार और मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 24 और 25 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इसी के समर्थन में उत्तराखंड के बैंककर्मियों ने भी हड़ताल का फैसला लिया है।

Trending Videos

मंगलवार को न्यू कैंट रोड स्थित उत्तरांचल बैंक इम्पलाइज यूनियन के कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने बताया कि यूनियंस के तहत देशभर के बैंककर्मियों के नौ संगठनों ने दो दिवसीय हड़ताल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बैंक में पांच दिवसीय बैंकिंग, रिक्त पदों पर भर्ती, लंबित मुद्दों का समाधान समेत 12 सूत्री मांगों के लिए बैंककर्मी लंबे समय से आंदोलनरत हैं। लेकिन, सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand:  धामी कैबिनेट…फेरबदल की संभावनाओं के बीच सीमांत जिले उत्तरकाशी की उम्मीदें चढ़ रही परवान

यूनियन के संयोजक इंद्र सिंह रावत व गोपाल तोमर ने बताया, देशभर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में करीब एक लाख 40 हजार पद रिक्त है। इसमें से उत्तराखंड में करीब सात फीसदी पद खाली पड़े हैं। उधर, आरबीआई, बीमा कंपनियों समेत पूरे वित्तीय क्षेत्र के कर्मचारी पांच दिन कार्य कर रहे हैं। ऐसे में बैंकों में भी पांच दिन की बैंकिंग को लागू किया जाए।

By admin