अमेरिका के इंडियाना राज्य के ग्रीनवुड में स्थित BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर एक बार फिर तोड़फोड़ और छेड़छाड़ का शिकार हुआ है। यह घटना 10 अगस्त की रात हुई, जिसमें आरोप है कि कुछ उपद्रवियों ने मंदिर के साइनबोर्ड और दीवारों पर एंटी-इंडिया नारे लिखे। इसे ‘घृणा अपराध’ के तौर पर देखा जा रहा है। यह पिछले एक साल में मंदिर पर चौथा हमला है, जिससे हिंदू समुदाय में रोष है।
BAPS पब्लिक अफेयर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे हमलों से समुदाय की एकता और मजबूत होती है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने भी घटना की तस्वीरें साझा कर इसे खालिस्तानी समर्थकों की करतूत बताया। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को ‘हिंदुत्व’ कहकर बदनाम करना इस तरह की नफरत को बढ़ावा देता है।
भारतीय दूतावास की प्रतिक्रिया
शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। महावाणिज्य दूत ने स्थानीय समुदाय और ग्रीनवुड के मेयर के साथ बैठक कर एकजुट रहने और सतर्कता बरतने की अपील की। दूतावास ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
Desecration of main signboard of the BAPS Swaminarayan Temple in Greenwood, Indiana is reprehensible. The Consulate is in touch with the community and has raised the matter with law enforcement authorities for prompt action. Today Consul General addressed a gathering of devotees…
— India in Chicago (@IndiainChicago) August 12, 2025
ये भी पढ़ें- पूर्व प्रथम महिला किम भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार, चुनाव में हस्तक्षेप और रिश्वतखोरी का आरोप
पहले भी हो चुके हैं हमले
BAPS पब्लिक अफेयर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि एक साल से भी कम समय में चौथी बार हमारे मंदिर को नफरत से नुकसान पहुंचाया गया है। संगठन ने इसे हिंदू विरोधी घृणा अपराध बताते हुए एकजुट होकर नफरत के खिलाफ खड़े रहने की बात कही। यह घटना उस समय हुई है जब अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हमलों की संख्या बढ़ रही है।
For the 4th time in less than a year, one of our Mandirs has been desecrated by a hateful act. The anti-Hindu hate crime against the @BAPS Mandir in Greenwood, IN has only strengthened our community’s resolve, and we remain united in our stand against anti-religious behavior.
— BAPS Public Affairs (@BAPS_PubAffairs) August 12, 2025
भारत सरकार ने की थी कड़ी निंदा
मार्च 2024 में कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में स्थित एक BAPS मंदिर में भी इसी तरह की तोड़फोड़ की गई थी। उस समय भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस घटना को “घृणित” बताते हुए अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों से सख्त कार्रवाई और मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।
कैलिफोर्निया में भी निशाना बना मंदिर
कैलिफोर्निया हमले में मंदिर की दीवारों पर आपत्तिजनक संदेश लिखे गए थे, जो कथित तौर पर ‘खालिस्तानी जनमत संग्रह’ से पहले किए गए। BAPS संगठन ने स्पष्ट किया कि वह नफरत को कभी पनपने नहीं देंगे और शांति व करुणा को बनाए रखेंगे। ग्रीनवुड घटना के बाद भारतीय दूतावास और BAPS संगठन ने स्थानीय प्रशासन से तुरंत कार्रवाई और दोषियों को पकड़ने की मांग की
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में भारी बारिश, बाढ़ की चेतावनी; ट्रंप से मुलाकात से पहले पुतिन ने किम जोंग से की बात
कड़ी कार्रवाई की मांग
हिंदू संगठनों ने अमेरिकी प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से कुछ दिन पहले हुए इस हमले ने हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचाया है।