एंबुलेंस से लाया गया अस्पताल
इसमें यात्रा कर रहे बहराइच निवासी संतोष, दिनेश, राजित राम, विपिन, दिलबहार खान घायल हो गए। इन्हें एंबुलेंस की मदद से मुस्तफाबाद अस्पताल ले जाया गया। यहां यात्री दिलबहार खान की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल बहराइच भेजा गया। हादसे के बाद संजय सेतु पर पर दो किलोमीटर का लंबा जाम लग गया।जिसे खुलवाने में जरवल थाना पुलिस व रामनगर थाना पुलिस के पसीने छूट गए। घंटों मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया जा सका।
बस में आग लगने से मची दहशत
पुल के दोनों ओर लगे कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। इसे खुलवाने में थाना जरवल और रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुल पर खड़ी रोडवेज बस को स्टार्ट कर सड़क से हटाने के प्रयास में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इससे बस में मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
घटना के बाद करीब 4 से 5 घंटे बाद हाइवे पर जाम जैसी स्थिति बनी रही। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल करवाया। इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी ने बताया कि घटना जरवल थाना क्षेत्र में हुई थी। बहराइच हाइवे पर लगे जाम को खुलवा दिया गया है।