अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक भाषण एडिट मामले में ब्रिटेन के सरकारी प्रसारक बीबीसी (BBC) को बड़ा झटका लगा है। झटका इतना बड़ा है कि बीबीसी को शिर्ष कार्यप्रणाली के इसकी कीमत चुकानी पड़ी। इसके तहत चैनल के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और हेड ऑफ न्यूज डेबोरा टर्नेस ने रविवार को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। यह फैसला उस विवाद के बाद आया है जिसमें बीबीसी पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण को एडिट करने का आरोप लगा था।
बता दें कि ये पूरा मामला शुरू हुआ जब बीबीसी ने 6 जनवरी 2021 को दिए गए ट्रंप के उस भाषण का संपादित संस्करण प्रसारित किया था, जिसके बाद वॉशिंगटन डीसी. में कैपिटोल हिल (संसद भवन) पर हिंसक हमला हुआ था। आलोचकों का कहना है कि बीबीसी ने ट्रंप के भाषण को गलत तरीके से पेश किया, जिससे बयान का असली संदर्भ बदल गया। लगातार बढ़ती आलोचना और भरोसे पर उठे सवालों के बीच दोनों शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को इस्तीफा देने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें:- US: ‘टैरिफ के विरोधी मूर्ख’, ट्रंप बोले- टैरिफ नीति से अमेरिका बना सबसे अमीर देश; सभी नागरिक को मिलेगा $2,000
अपने इस्तीफा में टिम डेवि ने क्या लिखा?
वहीं बात अगर बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी के इस्तीफे की करें तो उन्होंने बीबीसी में अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने स्वेच्छा से लिया है और इस दौरान उन्हें बोर्ड और चेयर का पूरा सहयोग मिला। इस्तीफे पत्र में डेवी ने कहा कि मैंने तय किया है कि 20 साल बाद अब बीबीसी को अलविदा कहने का समय है। यह पूरी तरह मेरा व्यक्तिगत फैसला है। बोर्ड के साथ हम आने वाले महीनों में नए उत्तराधिकारी के लिए सुचारू परिवर्तन की प्रक्रिया पर काम करेंगे।
डेवी ने स्वीकारी गलतियां
इस दौरान टिम डेवी ने स्वीकार किया कि बीबीसी के कामकाज में कुछ गलतियां हुई हैं और बतौर डायरेक्टर जनरल उनकी अंतिम जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि मैंने इस पद पर रहते हुए बहुत कठिन और तनावपूर्ण समय देखा है। अब मैं चाहता हूँ कि मेरा उत्तराधिकारी बीबीसी के नए चार्टर की योजना को आकार देने में अपनी भूमिका निभा सके।
इसके साथ ही उन्होंने अपने इस्तीफे में आगे कहा कि आज के ध्रुवीकृत माहौल में बीबीसी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बीबीसी ब्रिटेन को एक बेहतर, दयालु और जिज्ञासु समाज बनाती है। बीबीसी पूर्ण नहीं है, लेकिन इसे हमेशा पारदर्शी और जवाबदेह बने रहना चाहिए। डेवी ने कहा कि वर्तमान में बीबीसी न्यूज को लेकर जो बहस चल रही है, उसने भी मेरे निर्णय को प्रभावित किया है।
ये भी पढ़ें:- Bangladesh: ‘क्लिंटन-यूनुस ने रची थी साजिश’, हसीना सरकार के पतन पर पूर्व मंत्री का खुलासा; USAID पर बड़े सवाल