• Tue. Jan 20th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

BBC News ग्राउंड ज़ीरो चैलेंज: BBC रिपोर्टर की तरह तैयार करें रिपोर्टिंग किट

Byadmin

Jan 20, 2026


BBC के इस  इंटरेक्टिव एक्सपीरियेंस का हिस्सा बनिए. यहां क्लिक करें.
इमेज कैप्शन, BBC के इस इंटरेक्टिव एक्सपीरियेंस का हिस्सा बनिए. यहां क्लिक करें.

संघर्ष वाली जगह हो या कोई रिमोट एरिया. कहीं आपदा आई हो या फिर कहीं छिड़ी हो जंग.

BBC रिपोर्टर्स ऐसी किसी जगह पर जब रिपोर्टिंग के लिए जाते हैं, तो एक रिपोर्टिंग किट तैयार करते हैं.

कैसी होती है ये किट? इसमें क्या-क्या सामान होता है? यानी ऐसे किसी इलाक़े में जाने से पहले BBC रिपोर्टर्स कैसी तैयारी करते हैं?

आइए आपको क्रिएटिव तरीक़े से यही बताने की कोशिश करते हैं. ये है BBC News ग्राउंड ज़ीरो चैलेंज.

यहां आपको मिलेगा एक अनोखा मौक़ा BBC के स्पेशल वर्चुअल स्टोररूम का, जहां आप चुनेंगे अपना ग्राउंड रिपोर्टिंग असाइनमेंट और फिर एक BBC जर्नलिस्ट की तरह हमारे वर्चुअल स्टोररूम से सही चीज़ें चुनकर अपना किट बैग करेंगे तैयार.

By admin