भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग अप्रैल में उनकी सत्ता को इतनी जोर से हिलाएंगे कि वह कालिघाट में भिक्षा पात्र के साथ बैठी रह जाएंगी। शुभेंदु की यह प्रतिक्रिया तब आई, ममता बनर्जी ने कहा कि अगर बंगाल पर हमला हुआ तो वह भारत को हिलाकर रख देंगी।
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी हल्दिया में ‘परिवर्तन यात्रा’ नाम की एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी बंगाल को ऐसी जगह में बदल रही है, जहां मृतकों को भी नहीं बख्शा जाता।
शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी की सोमवार को बोंगांव में की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा, आपने कहा कि आप भारत को हिला देंगी। बंगाल के लोग अप्रैल में आपको इतनी जोर से हिलाएंगे कि आप सत्ता से बाहर फेंक दी जाएंगी। आप कालिघाट के सामने भिक्षा पात्र लिए बैठी रह जाएंगी।
ये भी पढ़ें: PAK सरकार के निशाने पर पूर्व PM और उनका परिवार, बहनों के आरोप और सेहत पर कयास में कितना सच? जानिए
दक्षिण कोलकाता में कालिघाट काली मंदिर प्रसिद्ध है और मुख्यमंत्री भी वहीं रहती हैं। ममता बनर्जी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के राजनीतिक मुद्दे के बीच मातुआ बहुल बोंगांव क्षेत्र में एक विशाल रैली का नेतृत्व किया था और चेतावनी दी थी कि अगर ‘बंगाल पर हमला हुआ’ तो इसके परिणाम भुगतने होंगे।
उन्होंने कहा, अगर आप बंगाल को चोट पहुंचाते हैं, अगर आप इसके लोगों को चोट पहुंचाते हैं, तो आप मुझे चोट पहुंचा रहे हैं और अगर आप मुझे चोट पहुंचाएंगे, तो मैं पूरे भारत को हिला दूंगी। इसे ध्यान में रखें। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के बाद वह पूरे देश में यात्रा करेंगी।
शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए हर नैतिक सीमा पार कर दी है। उन्होंने कहा, कल बरसात में क्या देखा आपने? तृणमूल मृतकों की आंखें भी निकालती है बेचने के लिए। आप सोच सकते हैं कि आप किस राज्य में रह रहे हैं? भाजपा नेता का इशारा सरकारी बरसात मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मंगलवार को एक मृतक की आंख निकालने की कथित घटना की ओर था।
ये भी पढ़ें: इस्राइल ने लौटाए 15 और फलस्तीनियों के शव, सीजफायर के दूसरे चरण पर चर्चा के लिए मिले तीन देशों के अधिकारी
अधिकारी ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने मतपत्रों से लेकर लोगों के अधिकार तक सब कुछ चबा लिया और हजम कर लिया। उन्होंने कहा, हमने देखा कि पंचायत चुनाव के दौरान एक तृणमूल नेता ने मतपत्र निगल लिया। यह सर्वभक्षी तृणमूल सब कुछ खा जाती है और पचा जाती है। इसलिए हमें इन चोरों को आगामी विधानसभा चुनाव में हराना होगा।