• Sat. Jan 10th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Bengal Ed Raids:भाजपा ने ईडी की कार्रवाई पर Tmc को घेरा, पूछा- क्यों घबरा रहीं सीएम ममता? लगाए ये बड़े आरोप – Bjp Ravi Shankar Prasad Targets Tmc Protest Against Kolkata Ed Raid During Press Conference

Byadmin

Jan 9, 2026


चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में गुरुवार से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। राजनीतिक परामर्श फर्म आईपैक (I-PAC) के कोलकाता स्थित घर और ऑफिस पर छापेमारी के बाद टीएमसी केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर हैं। ऐसे में शुक्रवार को राजधानी दिल्ली और बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर मोर्चा खोला। अब टीएमसी के प्रदर्शन पर दिल्ली में आयोजित भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी को घेरा है।

ममता बनर्जी बंगाल में कोई जांच नहीं होने देती-भाजपा

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘बंगाल में जो हुआ, वह आजाद भारत में पहले कभी नहीं हुआ। सीएम ममता बनर्जी का पूरा काम न सिर्फ अनैतिक, गैर-जिम्मेदाराना और असंवैधानिक है, बल्कि उन्होंने पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को शर्मसार कर दिया है।’ भाजपा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी बंगाल में कोई जांच नहीं होने देती हैं। ममता बनर्जी पर ईडी के अधिकारियों को भी धमकाने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें: TMC Protests: बंगाल में ED की कार्रवाई का दिल्ली तक विरोध, टीएमसी सांसद सड़कों पर; भाजपा ने CM ममता को घेरा

ईडी अधिकारियों को धमकाने का आरोप

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एक वर्तमान मुख्यमंत्री, एक प्राइवेट प्रॉपर्टी में घुसकर जहां ईडी के द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग की कार्रवाई चल रही है, वहां जाती हैं और धमकाती हैं। पेपर छीनकर करके वहां से चली जाती। भाजपा सांसद ने कहा कि ईडी की रेड एक निजी कंपनी पर थी, जो कि कोयला घोटाले से जुड़ी थी।

ममता बनर्जी क्यों घबराईं हुई हैं? भाजपा ने पूछा

भाजपा ने ममता बनर्जी को घेरते हुए सवाल किया कि इस मामले में ममता बनर्जी क्यों घबराईं हुई हैं? ममता बनर्जी का रवैया अर्मयादित है। वो इस जांच के खिलाफ क्या छिपाना चाहती हैं। भाजपा ने आगे कहा कि कार्रवाई के दौरान ममता बनर्जी दस्तावेज उठाकर ले गईं।

ये भी पढ़ें: I-PAC Raid: प्रतीक जैन के परिवार का ED पर दस्तावेज चोरी का आरोप, दर्ज कराई शिकायत; हाईकोर्ट पहुंची एजेंसी

कोलकाता में ईडी की रेड से सियासी बवाल

गौरतलब है कि गुरुवार (08 जनवरी) को ईडी की टीम ने राजनीतिक परामर्श फर्म आईपैक आईपैक (I-PAC) के कोलकाता स्थित ऑफिस और कंपनी प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान खुद सीएम ममता बनर्जी वहां पहुंची थी। इसी के साथ उन्होंने ईडी पर जरूरी दस्तावेज चोरी करने के आरोप लगाए। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरा।   

अन्य वीडियो



By admin