• Thu. Feb 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bengal Global Business Summit Cm Mamata Says Bengal Is Your Home, Invest Here You Will Get Every Facility – Amar Ujala Hindi News Live – बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट:cm ममता बोलीं

Byadmin

Feb 5, 2025


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्व भर के व्यावसायियों से आह्रान किया है कि पश्चिम बंगाल आपका घर है, यहां आइए और निवेश कीजिए। यहां पर आपको हर तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने यह बात बुधवार को दो दिवसयी बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के आठवें संस्करण का कोलकाता के बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में उद्घाटन करने के बाद कही। उन्होंने कहा, आपको किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। इसमें भारत सहित 40 देशों के प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहे। यह समिट आज भी जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि भूटान के प्रधानमंत्री के इस समिट में शामिल होने की बात थी लेकिन वे इसमें शामिल नहीं हुए।

Trending Videos

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनका मुख्य ध्यान राज्य में एक व्यापार-समर्थक प्रशासन सुनिश्चित करने पर है। उन्होंने बताया कि सरकार राज्य स्तरीय निवेश समन्वय समिति बनाएगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे। यह एक सिंगल विंडो टाइम-बाउंड क्लीयरेंस मैकेनिज्म होगी जो निवेश परियोजनाओं के लिए काम करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि सरकार पर्यटन, बालू खनन, नवीकरणीय ऊर्जा, निर्माण और निर्यात जैसे क्षेत्रों से संबंधित नई नीतियां लाएगी ताकि निवेशकों के लिए एक सहज व्यापार अनुभव सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही, छह आर्थिक गलियारों की भी घोषणा की गई।

पहले दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल, आटीसी के चेयरमैन और सीआईआई के अध्यक्ष संजीव पुरी, एमामी लिमिटेड के वाइस-चेयरमैन और फिक्की के अध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल, आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका और अंबुजा नेोटिया ग्रुप के हर्षवर्धन नेोटिया जैसे प्रमुख उद्योगपति इस आयोजन में उपस्थित थे।

भूटान के कृषि और पशुपालन मंत्री योंतेन फंटसो और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ, इस दो दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन में शामिल हुए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बंगाल के ब्रांड एंबेसेडर सौरव गांगुली भी पहुंचे।

उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत आईटीसी द्वारा कोलकाता में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (आईए) के लिए ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन की घोषणा से हुई। आटीसी के चेयरमैन और सीआईआई के अध्यक्ष संजीव पुरी ने कहा, यह सेंटर दुनिया भर में क्लाइंट्स को सेवाएं प्रदान करेगा। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हब बनेगा। कोलकाता को चुना गया है क्योंकि इस शहर की ताकत है।

जिंदल ने पश्चिम मिदनापुर जिले के शालबोनी में 16,000 करोड़ रुपए की दो 800 एमडब्लूय पावर प्लांट्स की घोषणा की, जहां जीएसडब्ल्यू एक सीमेंट प्लांट भी चला रहा है। मुकेश अंबानी ने भी राज्य में रिलायंस के निवेश को इस दशक के अंत तक 1 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ाने का वादा किया। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में रिलायंस का वर्तमान निवेश 50,000 करोड़ रुपए है, जिससे एक लाख प्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न हुए हैं। अंबानी ने मुख्यमंत्री बनर्जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जियो ने कोलकाता से अपने व्यावसायिक संचालन की शुरुआत की और यह आज दुनिया की नंबर 1 डेटा कंपनी बन गई है। उन्होंने यह भी बताया कि कोलकाता में जियो का डेटा सेंटर एआई-रेडी डेटा सेंटर में बदल दिया गया है, जो अगले नौ महीनों में तैयार हो जाएगा।

बंगाल और झारखंड में कई समानताएं, मजबूर राष्ट्र के लिए मिलकर काम करना चाहिएः सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के आठवें संस्करण में कहा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में काफी समानताए हैं। झारखंड खनिज और प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है। मेरा मानना है कि राज्यों को निवेश आकर्षित करने और एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए आपस में सहयोग करना चाहिए। सोरेन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निमंत्रण पर बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के आठवें संस्करण में शामिल हुए। उन्होंने उम्मीद जताई कि झारखंड और पश्चिम बंगाल दोनों देश के प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में उभरेंगे। सोरेन ने कहा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के बीच कई समानताएं हैं। झारखंड खनिज और प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है। मेरा मानना है कि राज्यों को निवेश

आकर्षित करने और एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए आपस में सहयोग करना चाहिए।

By admin