बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बेंगलुरु के मुद्दीनपाल्या के एक शांत इलाके में 42 वर्षीय व्यवसायी अपनी कार में मृत पाया गया। घटना की जानकारी होने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान आग पर काबू पा लिया गया लेकिन कार के अंदर दम घुटने से व्यवसायी की मौत हो चुकी थी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से शनिवार को एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। शहर के एक सुनसान इलाके में एक व्यवसायी की लाश उसी की जलती कार में मिली। इस खबर के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी।
जलती कार में मिला व्यापारी का शव
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को बेंगलुरु के मुद्दीनपाल्या के एक शांत इलाके में एक 42 वर्षीय व्यवसायी अपनी कार में मृत पाया गया। कार में आग लगने की वजह से शख्स का दम घुटा और उसकी मौत हुई थी। पुलिस ने बताया कि उन्हें एक आपातकालीन कॉल आई, जिसमें बताया गया कि एक वाहन में आग लग गई है। इस जानकारी के मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया। दमकल के कर्मियों ने कार में लगी आग पर काबू पा लिया, लेकिन कार के अंदर मौजूद शख्स की पहले ही दम घुटने से मौत हो चुकी थी।
क्या सी प्रदीप ने की आत्महत्या?
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सी प्रदीप के तौर पर हुई है, वे पेशे से होटल कंसल्टेंट बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर उन्होंने अपनी स्कोडा कार को एक सुनसान स्थान पर पार्क किया था। हालांकि, उन्होंने कार को वैसी जगह पर क्यों पार्क किया था और कार में आग कैसे लगी, इसको लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आ सकती है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों को शक है कि शायद व्यवसायी ने आत्महत्या की हो, लेकिन इसकी पुष्टी अभी नहीं की जा सकी है।
मृतक होटल कंसल्टेंट सी प्रदीप के परिवार से संबंध स्थापित कर पुलिस पूछताछ कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने मृतक के मित्रों से भी मुलाकात कर जानकारी जुटाने की कोशिश की है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अधिकारी इस बात की जानकारी एकत्र करने की कोशिश में लगे हैं कि क्या मृतक प्रदीप की मौत में वित्तीय या व्यक्तिगत संकट के कोई संकेत थे।
यह भी पढ़ें: