बंगलूरू की सड़कों पर अब पुलिसकर्मियों से ज्यादा कैमरे चौकसी कर रहे हैं। जनवरी से जुलाई 2025 के बीच करीब 87 प्रतिशत ट्रैफिक उल्लंघन अब बिना किसी इंसानी हस्तक्षेप के, यानि कॉन्टैक्टलेस तरीके से, एआई कैमरों के जरिए दर्ज किए गए हैं।

AI Camera Challan
– फोटो : Adobe Stock