• Sat. Nov 16th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

BGT से पहले ब्रॉडकास्टर ने की रोहित शर्मा की बेइज्जती? विराट कोहली की फोटो लगाकर उड़ाया मजाक! – aus vs ind broadcaster use virat kohli photo in border gavaskar trophy promo dispite rohit sharma

Byadmin

Nov 10, 2024


नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की इस सीरीज के लिए फैंस भी उत्साहित हैं। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों की तैयारी जबरदस्त चल रही है भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच प्रैक्टिस मैच भी खेला गया है। इसी बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज इस सीरीज के लिए ब्रॉडकास्टर के द्वारा प्रोमो जारी किया गया जिसके लेकर अब खूब बवाल हो रहा है।दरअसल ये प्रोमो का एक ग्राफिक्स था जो ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान चलाया गया था। इस ग्राफिक्स में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के साथ भारतीय टीम स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फोटो लगी हुई थी, जबकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। सही मायने में देखा जाए तो ग्राफिक्स में पैट कमिंस के साथ रोहित शर्मा की फोटो होनी चाहिए थी। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ हैे।

Rohit Sharma

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया ने किया भारत से पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, इंडिया-ए को हराने वाले खतरनाक ओपनर की एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है। स्क्वाड के कुछ खिलाड़ी पहले ही इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया में थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर टीम इंडिया जल्द से जल्द अपनी तैयारियों में जुट जाएगी। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा को लेकर फिलहाल संशय बना हुआ है कि वह शायद पहले टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारिस रउफ की खास हैट्रिक! इस बल्लेबाज से लिए सिरदर्द बना पाकिस्तानी गेंदबाज
दरअसल कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। यही कारण है कि वे पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। सिर्फ पहले टेस्ट में ही नहीं दूसरे टेस्ट मैच में उनका खेलना उनका संदिग्ध लग रहा है। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। बता दें कि टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम है। क्योंकि हाल ही में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में 3-0 से हार मिली है।

By admin