• Fri. Jan 30th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Bhumi Pednekar Exclusive:रीटा फरेरा के किरदार से खुद को कैसे जोड़ती हैं भूमि? वेब सीरीज ‘दलदल’ पर कही ये बात – Actress Bhumi Pedneker Exclusive Interview On Web Series Daldal Released Today

Byadmin

Jan 30, 2026


भूमि पेडनेकर की नई सीरीज ‘दलदल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है। इस बार अभिनेत्री एक डीसीपी के रूप में क्राइम से लड़ती नजर आएंगी। इस इंटरव्यू में भूमि ने ‘दलदल’ की कहानी में दिखाए गए समाजिक मुद्दों समेत इस सीरीज में अपने किरदार और उसके पीछे की गंभीरता के बारे में भी चर्चा की। अमर उजाला डिजिटल से बातचीत में भूमि ने यह भी बताया कि किस तरह वो अपने किरदार के साथ रिलेट करतीं हैं। पढ़िए भूमि पेडनेकर से हुई बातचीत के प्रमुख अंश-

क्यों अलग है ‘दलदल’ सीरीज?

भूमि पेडनेकर ने इस इंटरव्यू में ‘दलदल’ के बारे में बात करते हुए कहा, ‘इस शो का अनुभव वैसा ही है जैसे आप किसी चीज में फंसते चले जा रहे हों वही घुटन, वही बेचैनी, वही क्लॉस्ट्रोफोबिक सी फीलिंग। मेरा किरदार उस भावना को बहुत अच्छी तरह समझाता है। हालांकि शो में एक तरह की डार्कनेस है लेकिन इसके साथ ही हल्कापन भी है। यह एक बहुत इंटेलिजेंट और मनोवैज्ञानिक क्राइम ड्रामा है। इस जॉनर में कई शो आए हैं लेकिन फूली फील्स की राइटिंग इसमें एक अलगपन लेकर आती है।’

किन मायनों में अलग है रीटा फरेरा का किरदार?

‘दलदल’ में अपने किरदार डीसीपी रीटा फरेरा के बारे में भूमि ने कई बातें बताईं। भूमि ने कहा, ‘रीटा अपने काम के प्रति बेहद ईमानदार है, लेकिन वर्दी में और वर्दी के बाहर उसका व्यक्तित्व बिल्कुल अलग दिखता है। उसके भीतर गहरी डार्कनेस है, बहुत सा ट्रॉमा है जिससे वह पूरी तरह बाहर नहीं आ पाई। यही इस शो की जड़ है कि हम सब अपने बचपन के घावों को ठीक से संभाल नहीं पाते हैं। इसी कमी ने उसे हर तरह की खुशी से दूर कर दिया। उसके अंदर गुस्सा भी है, हिंसा भी है और उतनी ही गहरी संवेदनशीलता भी। यही उसका दलदल है और यही वह जाल है जिसमें इस शो का हर किरदार अपने अपने तरीके से फंसा हुआ है।’

By admin