09:36 PM, 19-Jan-2025
बिग बॉस 18′ के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत
‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत हो चुकी है। अब सभी प्रतिभागी मंच पर धमाकेदार डांस प्रस्तुति देंगे।
09:01 PM, 19-Jan-2025
Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस 18 के नए प्रोमो से अक्षय कुमार रहे गायब
अक्षय कुमार के बिग बॉस 18 के सेट से बिना शूटिंग के जाने की खबरों के बीच रियलिटी शो के फिनाले का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें केवल वीर पहाड़िया नजर आ रहे हैं। कुमार और पहाड़िया बिग बॉस 18 में अपनी आने वाली फिल्म स्काईफोर्स का प्रमोशन करने एक साथ पहुंचे थे। हालांकि, प्रोमो में अक्षय कुमार नजर नहीं आ रहे हैं।
08:23 PM, 19-Jan-2025
बिना शूटिंग के सेट से लौट अक्षय कुमार
रिपोर्ट्स के अनुसार, देरी के कारण अक्षय कुमार बिग बॉस 18 के सेट से बिना शूटिंग के ही चले गए। बताया जा रहा है कि अक्षय तो समय पर आ गए, लेकिन सलमान खान दो घंटे देरी से आए। कुमार की पहले से तय व्यस्तताओं के कारण उन्होंने जाने का फैसला किया। दोनों अभिनेताओं ने इस फैसले पर कॉल पर बात भी की है।
08:09 PM, 19-Jan-2025
आमिर खान के साथ सेट पर पहुंचे ‘लवयापा’ के सितारे जुनैद खान और खुशी कपूर
अभिनेता जुनैद खान और खुशी कपूर ‘लवयापा’ के साथ बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। अब वे फिल्म का प्रचार करने के लिए बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंच गए हैं। वे आमिर खान के साथ थे।
07:48 PM, 19-Jan-2025
Bigg Boss 18 Finale Live: अभिषेक कुमार ने करण वीर मेहरा का किया समर्थन
07:46 PM, 19-Jan-2025
Bigg Boss 18 Finale Live: डोरी की कास्ट बढ़ाएगी शो की शोभा
कलर्स के आगामी शो डोरी के कलाकार बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की शोभा बढ़ाएंगे। अमर उपाध्याय (जो गंगा का किरदार निभाते हैं), प्रियांशी यादव (डोरी) और श्रीजिता डे (राजनंदनी) को रियलिटी शो के सेट पर देखा गया।
07:19 PM, 19-Jan-2025
Bigg Boss 18 Finale Live: चाहत पांडे ने चुम दरांग को बताया विजेता
07:18 PM, 19-Jan-2025
Bigg Boss 18 Finale Live: अरफीन और सारा अरफीन खान ने रजत दलाल का किया समर्थन
बिग बॉस के इस सीजन में हिस्सा लेने वाली अरफीन और सारा अरफीन खान रजत दलाल के समर्थन में सामने आईं।
07:17 PM, 19-Jan-2025
Bigg Boss 18 Finale Live: पाकिस्तानी एक्टर रोमाइसा खान ने किया करण वीर मेहरा का समर्थन
पाकिस्तानी अदाकारा रोमाइसा खान ने सोशल मीडिया पर करण वीर मेहरा को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने करण वीर मेहरा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “यह करण वीर मेहरा शो है।”
06:38 PM, 19-Jan-2025
Bigg Boss 18 Finale Live: ये चार प्रतिभागी मंच पर आए आमने-सामने
इंस्टाग्राम पर फिनाले शुरू होने से पहले मेकर्स ने एक झलक साझा की, जिसमें घर के चार प्रमुख प्रतिभागियों- विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मेहरा और रजत दलाल ने अपने कातिलाना मूव्स और दमदार प्रदर्शन से मंच पर आग लगा दी।