• Sun. Oct 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bihar Election 2025 Buxar Chai Par Charcha Gauge Public Mood – Amar Ujala Hindi News Live – Satta Ka Sangram:बक्सर पहुंचा चुनावी रथ, चाय पर चर्चा के दौरान मतदाता बोले

Byadmin

Oct 12, 2025


बिहार में सियासी पारा हर दिन के साथ लगातार बढ़ रहा है, और अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ आज बक्सर की धरती पर पहुंच चुका है, जहां गंगा किनारे की सियासत में जनता की आवाज ही सबसे बड़ी ताकत है। 12 अक्तूबर की सुबह, हमने बक्सर के मतदाताओं से की खुलकर बातचीत। क्या कहता है यहां का जनमानस? किसके पक्ष में बह रही है हवा? जानिए अमर उजाला के चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ में,  जहां हर राय, हर सवाल और हर उम्मीद बनेगी चुनावी कहानी का हिस्सा।

चाय पर चर्चा के दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि इस बार बक्सर में काफी काम हुआ है। उनका मानना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से सरकार बनाने वाले हैं। एक और व्यक्ति ने कहा कि बक्सर में NDA को जीत मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यहां बहुत विकास हुआ है, नई सड़कें बनी हैं और लोगों को साफ पानी भी मिला है।

वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि बिहार में एक बार फिर NDA सरकार बनने वाली है। अब लोग जात-पात देखकर वोट नहीं देंगे। जो नेता काम करेंगे, उन्हें वोट मिलेगा। उन्होंने बताया कि NDA सरकार ने बक्सर में काफी विकास किया है। गंगा घाट के पास जाकर आप खुद देख सकते हैं कि यहां विकास बहुत हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और नीतीश सरकार ठीक हैं। नीतीश की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि इनसे अब ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। लोगों ने अपना मन बना लिया है। अब बिहार में परिवारवाद नहीं चलेगा।

 

By admin