• Fri. Nov 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bihar Election: Pm Modi Said Nda Has Gained A Huge Lead In The First Phase Of Voting News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar Election:पीएम मोदी बोले

Byadmin

Nov 7, 2025


बिहार में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर अबतक 64.46 फीसदी मतदान हुआ है। अंतिम आंकड़ें आना बाकी है। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार विधानसभा चुनावों में पहले चरण की वोटिंग में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही दूसरे चरण में भी हर तरफ उसकी लहर नजर आ रही है। जनता-जनार्दन के इसी जोश के बीच कल दोपहर करीब 1:45 बजे औरंगाबाद और लगभग 3:30 बजे भभुआ में अपने परिवारजनों से संवाद का सौभाग्य प्राप्त होगा।

 

पढ़ें: बंपर वोटिंग, किसका खेल बनाएगी?: 16 में 15 मंत्रियों की सीट पर 2020 से अधिक मतदान, हर पक्ष निकाल रहा अपने मायने

बता दें कि सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 64.46 फीसदी वोटिंग हुई है। बिहार के बेगूसराय में सबसे ज्यादा 67.32% और शेखपुरा में सबसे कम 52.36% वोटिंग हुई। हालांकि अगर पहले चरण के मंत्रियों की सीटों पर बात की जाए तो सबसे ज्यादा कल्याणपुर में 71. 62% और सबसे कम बांकीपुर 40.00% में मतदान हुआ। 

सम्राट चौधरी ने भी जनता का किया धन्यवाद

डिप्टी सीएम और तारापुर से भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं बिहार प्रशासन, बिहार की जनता और चुनाव आयोग का धन्यवाद करना चाहता हूं कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। बिहार में आम मतदाताओं ने जिस तरह से बढ़-चढ़कर मतदान किया है, उससे साफ दिखता है कि इस बार पिछले चुनाव की तुलना में वोटिंग प्रतिशत में 4 से 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हमारे प्रतिनिधियों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण के बाद एनडीए 121 में से करीब 100 सीटों पर जीत रही है, और यह परिणाम 2010 के रिकॉर्ड को तोड़ने वाला होगा। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को भी आज के चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा। 



By admin