• Mon. Oct 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bihar Elections: Congress Leader Jairam Ramesh Attacks Amit Shah, Explains The Meaning Of Vc – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar Election:अमित शाह पर कांग्रेस का हमला, जयराम रमेश बोले

Byadmin

Sep 29, 2025


की। अमित शाह के अपील पर विपक्ष ने जमकर हमला बोला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि गृह मंत्री VC के सहारे यह चुनाव जीतना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि VC का मतलब वोट चोरी और  VR का मतलब वोट रेवड़ी है। लेकिन, जनता इनकी चालों को समझ चुकी है। इसलिए इस चुनाव में इनकी साली चालें नाकाम हो जाएंगी। 

उन्होंने कहा कि शिक्षा में VC का मतलब होता है वाइस चांसलर, स्टार्टअप की दुनिया में वेंचर कैपिटल और सेना में वीर चक्र। लेकिन, अब राजनीति में एक नया VC आ गया है जिसे वोट चोरी कहते हैं। इसके सूत्रधार ने बिहार में VC का लक्ष्य भी घोषित कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने आत्मविश्वास से कहा है कि एनडीए को 243 में से 160 से अधिक सीटें मिलेंगी। उन्हें उम्मीद है कि वोट चोरी और वोट रेवड़ी के फार्मूले से यह लक्ष्य हासिल होगा। लेकिन, बिहार की सबसे ज्यादा राजनीतिक चेतना रखने वाली जनता इन चालों को नाकाम करेगी। जयराम रमेश ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन जीतेगा। इस जीत का पहला झटका दिल्ली में महसूस किया जाएगा।

जानिए, अमित शाह ने क्या कहा था

अररिया में शनिवार के गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला था। आरोप लगाया था राहुल गांधी और उनके सहयोगी बिहार घुसपैठियों को वोटिंग का अधिकार दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, मैं वादा करता हूं कि अगर एनडीए को दो-तिहाई बहुमत यानी 160 से ज्यादा सीटें मिलती हैं, तो हर एक घुसपैठिए को बिहार से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली विधानसभा चुनावों में पार्टी ने इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बार और बेहतर प्रदर्शन करना जरूरी है ताकि 160+ सीटों का लक्ष्य पूरा हो सके।

 

By admin