समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र स्थित नागरबस्ती हांसा गांव में जमीनी विवाद के दौरान दोनाली बंदूक से चली गोली में गंभीर रूप से घायल हुई पुलिस इंस्पेक्टर की 14 वर्षीय पुत्री इनायत प्रवीण की पटना में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। घटना के बाद परिजन बच्ची के शव को समस्तीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
क्या है मामला?
यह घटना 16 मई की दोपहर उस समय हुई जब नमाज के बाद गांव में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच ज़मीनी विवाद को लेकर कहासुनी और मारपीट हो गई। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक घर से लाकर चारदीवारी के पास रख दी। इसी बीच महिलाओं ने बंदूक उठाकर दूसरे पक्ष पर उसके बट से हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बंदूक को लेकर छीना-झपटी शुरू हो गई। झड़प के दौरान अचानक बंदूक से गोली चल गई, जो पास खड़ी 14 वर्षीय इनायत प्रवीण को जा लगी। इनायत कटिहार में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर इकबाल अहमद की पुत्री थी।
पढ़ें: मधेपुरा में आंधी-तूफान और ठनका से चार लोगों की मौत, कई मवेशी और मकान क्षतिग्रस्त; जानें
गोली उसके दाहिने पैर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पहले उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर उसे पटना रेफर किया गया। पटना के एक बड़े अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है, जिसमें महिलाओं द्वारा बंदूक से मारपीट व छीना-झपटी करते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस ने बंदूक जब्त की, एक आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना पर मथुरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद में प्रयुक्त लाइसेंसी दोनाली बंदूक को जब्त कर लिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बच्ची के मामा को गिरफ्तार किया है, जो बंदूक लेकर आया था। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और अन्य दोषियों की भी पहचान की जा रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। एहतियातन पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।इधर, मासूम बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।