• Mon. Dec 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bihar News:पटना में वार्ड सदस्य के पति को अपराधियों ने मारी गोली, हायर सेंटर रेफर; सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस – Bihar News The Husband Of A Ward Member Was Shot By Criminals In Patna His Condition Is Serious Police

Byadmin

Dec 14, 2025


पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात अपराधियों ने वार्ड सदस्य के पति को गोली मार दी। गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एनएमसीएच रेफर कर दिया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।


पैदल ही फरार हो गए अपराधी 

जानकारी के अनुसार, धनरूआ प्रखंड के सोनमई पंचायत, वार्ड संख्या-10 की वार्ड सदस्य नीतू कुमारी के पति गौतम कुमार उर्फ सोनू (28) ट्रैक्टर से सीमेंट उतारकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान चक सोहर के पास पहले से घात लगाए बैठे दो अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली सोनू के दाहिने हाथ में लगी, जबकि दूसरी गोली कान के पास से निकल गई। गोली चलने के बाद घायल सोनू कुमार मदद के लिए चिल्लाते हुए मौके से भागे, जिस पर अपराधी पैदल ही फरार हो गए।

 

सोनू ने कहा- अपराधी को गिरफ्तार करे पुलिस

घायल सोनू कुमार का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उन पर हमला क्यों किया गया? पुलिस इस मामले को गंभीरता से और अपराधी की गिरफ्तार करे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। धनरूआ थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

By admin