• Mon. Mar 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bihar News,’पहले अपने शरीर को फिट करें, भारी हो गया है’ तेजस्वी यादव पर नीतीश सरकार के मंत्री का पर्सनल अटैक! – bihar minister madan sahni personal attack on tejashwi yadav calling him overweight

Byadmin

Mar 7, 2025


पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जोरों पर है। इस बीच, नीतीश सरकार में मंत्री मदन सहनी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘फरार आदमी’ बताया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी केवल खाते रहते हैं और घर में सोते रहते हैं, जिससे उनका शरीर भारी हो गया है। उन्होंने सुझाव दिया कि तेजस्वी को पहले खुद को फिट करना चाहिए।

तेजस्वी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया

दरअसल, तेजस्वी यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री मदन सहनी ने यह टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को उन्होंने दो बार मुख्यमंत्री बनाया। इस पर सहनी ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार को सत्ता में बनाए रखने में भाजपा की भूमिका रही है, न कि तेजस्वी यादव की।

उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव सरकार में रहते हुए भी प्रभावी भूमिका निभाने में असफल रहे। साथ ही उन्होंने तेजस्वी के उस दावे को भी गलत बताया जिसमें वे कहते हैं कि बिहार में सरकारी नौकरियां उनकी देन हैं। सहनी ने स्पष्ट किया कि उपमुख्यमंत्री को इस मामले में विशेष अधिकार नहीं होते।

‘नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के नेता’

मदन सहनी ने दावा किया कि बिहार के युवा नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ नहीं कह सकते, बल्कि वे उनके कार्यों का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं, इसलिए वे बोल सकते हैं, लेकिन उनके बयानों में कोई दम नहीं है। नीतीश कुमार युवाओं, महिलाओं, दलितों, अति पिछड़ों और पूरे बिहार के नेता हैं और हमेशा रहेंगे।’

राजद ने जताई आपत्ति

तेजस्वी यादव को लेकर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी पर राजद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि जेडीयू, तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है और इसी कारण वे अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत हमले नहीं होने चाहिए और जेडीयू नेताओं को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए।

By admin