• Wed. Dec 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bihar News:बिहार में भीषण हादसे में चार युवकों की मौत, दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर, एक में आग भी लगी – Bihar News: Four Youths Killed In A Horrific Accident In Rohtas; Two Motorcycles Collided Head-on.

Byadmin

Dec 17, 2025


रोहतास जिले से बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे चार युवकों की मौत हो गई। घटना जिले के आयरकोठा थाना क्षेत्र अंतर्गत तरांव मौना मोड़ के पास हुई। दो बाइकों के बीच हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में डेहरी प्रयाग बिगहा निवासी उमा शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार, मंगीतपुर गांव निवासी लोहा शर्मा के पुत्र अनमोल शर्मा, डालमियानगर निवासी संजय तिवारी के पुत्र विशाल तिवारी और रामडिहरा गांव निवासी सदन सिंह के पुत्र आलोक कुमार शामिल हैं।

Trending Videos

नासरीगंज जा रहा था विकास

बताया जा रहा है कि विकास तिवारी अपने दोस्त बंटी शर्मा के साथ जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से नासरीगंज जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार चारों युवक उछलकर अलग-अलग दिशा में सड़क पर जा गिरे। आननफानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया।

Bihar News: UG सेमेस्टर-1 परीक्षा के दौरान ANS कॉलेज में मची भगदड़, दो छात्राएं कुचली; इसलिए हुआ हादसा

एक बाइक में लगी आग


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद दोनों बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इतना ही नहीं, हादसे के बाद एक बाइक में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत आयरकोठा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर चारों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया। पोस्टमार्टम और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

By admin