हादसे के बाद की तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सहरसा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल जी को लेने जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें उनके अंगरक्षक सुदर्शन सिंह और चालक महेंद्र शाह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
खड़े ट्रक में गाड़ी ने मारी टक्कर
सहरसा के जिला व सत्र न्यायाधीश बिपार्ड में नए अपराधिक कानून पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने आए थे। 23 नवंबर से 24 नवंबर तक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित था। इसमें कई राज्यों के न्यायाधीश और विभिन्न जिलों के जिला व सत्र न्यायाधीश शामिल हुए थे। सम्मेलन में भाग लेने के बाद वह बोधगया के महाबोधी मंदिर का दर्शन पर भ्रमण गए थे। इसके बाद वह बोधगया के होटल में ठहरे थे। उन्हीं को लेने के लिए ड्राइवर और अंगरक्षक बोधगया जा रहे थे। इसी क्रम में एयरपोर्ट के पास गाड़ी ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इसमें दो लोग घायल हो गए।
खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी
खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। हादसा का आवाज सुन स्थानीय लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े। घटना में अंगरक्षक सुदर्शन सिंह और चालक महेंद्र शाह को वाहन से किसी तरह निकाला गया। गंभीर रूप से घायल अंगरक्षक और चालक को इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। दोनों का इलाज किया जा रहा है। स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जिला व सत्र न्यायाधीश का वाहन की गति तेज था। सड़क के किनारे खड़ी ट्रक को देख चालक अनियंत्रित हो गया और खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। वहीं वाहन का परखच्चे उड़ गया। वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस बल मौके पर पहुंची है।