• Mon. May 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bihar News : District Bar Association Elections Result Declared Ramakrishna Became President Muzaffarpur Bihar – Muzaffarpur News

Byadmin

May 11, 2025


मुजफ्फरपुर जिला बार एसोसिएशन के कल से जारी मतगणना का परिणाम आधी रात के बाद घोषित हुआ। करीब 15 घंटे तक चले मतगणना में रामकृष्ण ठाकुर अध्यक्ष बन गए हैं।  उन्होंने कांटे की लड़ाई में अपने प्रतिद्वंदी अजय नारायण को हराया है। वहीं महा सचिव के पद पर सच्चिदानंद सिंह ने कब्जा किया है। उन्होंने कड़े मुकाबले में प्रवीण कुमार को हराया है, जबकि सुधीर कुमार ओझा जिला बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के पद पर काबिज हुए हैं। नए जीते हुए लोगों को जिला के अधिवताओं ने बधाई दी है।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़िए –Tension: सीमा पर गोलीबारी में बिहार का सपूत बलिदान; BSF जवान इम्तियाज ने सीमा पर दिखाया अदम्य साहस

 9 मई को जिला बार एसोसिएशन का मतदान हुआ था और मतगणना 10 मई को शुरू हुआ था, जो कि रात के डेढ़ बजे समाप्त हुआ। वही इस परिणाम के आने के बाद जहां जीते हुए खेमे के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है वहीं हारे हुए प्रत्याशी में मायूसी छा गई है। वर्तमान अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर ने जहां दुबारा अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है और उन्होंने इस बार पूरी दम खम के साथ मैदान में आए अजय नारायण को हरा दिया। पूर्व महासचिव प्रवीण कुमार सिंह को हार मिली है और उन्हें सच्चिदानंद सिंह ने हरा दिया है, जो कि बिहार स्टेट बार कौंसिल के सदस्य भी थे।

यह खबर भी पढ़िए –Bihar News : सीज फायर के बाद फिर प्रधानमंत्री आ रहे हैं बिहार, देंगे बिहार को सौगात

 जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार भी जिला के अधिवक्ता ने अपने पूर्व के कई उम्मीदवार पर भरोसा जताया है। वही इन तीनों महत्वपूर्ण पद में मिली जीत के बाद सभी ने कहा कि अधिवक्ता का हित का ख्याल और उनके अधिकार को सुरक्षित रखना और उनके लिए कार्य करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमलोग सदैव तैयार हैं। वही अधिवक्ता के हित के लिए हमलोग अपनी लड़ाई को भी जारी रखेंगे। चुनाव को करवाने वाले निर्वाची पदाधिकारी शंभूनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि देर रात के बाद परिणाम आ गया है। मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी किया जा रहा था। चुनाव में कुल 101 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें सभी का परिणाम आ चुके हैं। 

By admin