{“_id”:”676eea6abcedf82f970116e7″,”slug”:”bihar-news-husband-killed-teacher-wife-samastipur-bihar-police-love-affair-2024-12-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : शिक्षिका की हत्या का सूत्रधार निकला पति, नाजायज रिश्ता होने का था शक; जबरन लिखवाया सुसाइड नोट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और बरामद सामान। – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
समस्तीपुर में शिक्षिका की हत्या उसके पति ने ही कर दी थी। इस बात का खुलासा पुलिस ने की है। पुलिस का कहना है कि इस घटना को जमीनी विवाद का रूप देने के लिए योजना बद्ध तरीके से रचा गया था। पुलिस ने इस मामले में शिक्षिका मनीषा शाह के ससुर नरेश साह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य गिरफ्तार लोगों में शिक्षिका की सास सुनैना देवी के अलावा दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पगड़ा गांव निवासी राजन कुमार के पुत्र हर्षित राज और हथियार सप्लाई करने वाले बेगूसराय जिला के मंसूरचक थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविन्दपुर निवासी गणेश कुमार महतो का पुत्र ललन कुमार शामिल है। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त की गई देसी पिस्टल के साथ गोली और दो मैगजीन भी बरामद किया है।
Trending Videos
जबरन लिखवाया था सुसाइड नोट
पुलिस ने आरोपी के घर से एक पुराना सुसाइड नोट भी बरामद किया है बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यह सुसाइड नोट उसके पति ने हथियार दिखाकर जबरन लिखवाया था।
पत्नी पर करता था शक
दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि 24 दिसंबर की सुबह खोखसाहा गांव में बीपीएससी शिक्षका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद पुलिस में इस मामले में अनुसंधान शुरू किया। इसी दौरान शिक्षिका के मायके वालों ने पुलिस को कुछ इनपुट दिया। परिजनों ने पुलिस को एक आवेदन भी दिया, जिसमें पति-पत्नी के बीच विवाद की बात बताई। बतलाया गया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व महिला को शिक्षक की नौकरी हुई थी और वह स्कूल के पास ही डेरा लेकर रहती थी। उनके पति को शक था कि उसकी पत्नी का स्कूल के ही शिक्षक के साथ अवैध संबंध हो गया है। हालांकि जानकारी के बाद कई स्तर पर मामला को सलटाने का भी प्रयास किया गया था लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद शिक्षिका के पति अनीश पुराने जमीनी विवाद को लेकर ताना-बाना बुना और गत 20 दिसंबर को पुराने जमीनी विवाद को लेकर थाने में एक आवेदन दिया।
पिस्टल भी खरीदी
अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि हत्या करने की नीयत से शिक्षिका के पति अनीश ने हर्षित और ललन के साथ मिलकर पिस्तौल की खरीदारी की, जिसका पेमेंट उसने क्रेडिट कार्ड से किया। इसके बाद योजना अनुसार उसने 24 दिसंबर को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। जमीनी विवाद को लेकर बयान देना शुरू कर दिया।
शादी के 4 साल बाद भी नहीं हुआ था बच्चा
पुलिस का कहना है कि शिक्षिका की शादी हुए करीब 4 साल हो चुके थे। लेकिन दोनों को एक भी बच्चा नहीं हुआ था, जिस कारण भी थोड़ी तनातनी की स्थिति बनी रहती थी। शिक्षिका का पति अनीश यूट्यूबर था, जिसे उतनी कमाई नहीं हो पाती थी। अब सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।