• Wed. Aug 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bihar News Patna Angry Villagers Chased Minister And Mla In Malavan Village And Attacked Them With Sticks – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 27, 2025


Bihar News : सड़क हादसे के पीड़ितों से मिलने आए बिहार सरकार के मंत्री और विधायकों पर हमला कर दिया है। बीते दिन शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिकिरियावां हाल्ट के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई थी, इस बड़ी सड़क घटना के बाद सरकार का प्रतिनिधि मंडल आज परिजनों से मिलने आया था, जिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने हमला कर दिया है।


Bihar News Patna Angry villagers chased minister and MLA in Malavan village and attacked them with sticks

ग्रामीणों ने बिहार सरकार के मंत्री और विधायकों पर किया हमला।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर है। सड़क हादसे के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री और विधायकों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया है। गौरलतब है कि शनिवार सुबह पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिकिरियावां हाल्ट के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई थी। सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव के रहने वाले थे। बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पीड़ित परिवारों से मिलने गांव पहुंचे।

loader

Trending Videos

https://spiderimg.amarujala.com/assets/images/2025/08/27/whatsapp-image-2025-08-27-at-112417-am_68aeaa1f60a60.jpeg

दोनों नेताओं ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और वापस लौटने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों ने उनसे आग्रह किया कि वे थोड़ी देर और गांव में रुकें। लेकिन मंत्री ने कहा कि वे सभी परिवारों से मिल चुके हैं और आगे का कार्यक्रम उन्हें अटेंड करना है। इस पर भीड़ गुस्से में आ गई।

ये भी पढ़ें- कपड़े, आभूषण और…: ट्रंप के टैरिफ 50% होने का क्या नतीजा, किस सेक्टर पर होगा कितना असर; कौन रहेगा बेअसर?

आक्रोशित लोगों ने अचानक लाठी-डंडे निकाल लिए

ग्रामीणों का आरोप था कि हादसे के दिन विधायक के कहने पर ही उन्होंने सड़क जाम हटाया था, लेकिन आज तक उन्हें सही मुआवजा नहीं मिला। आक्रोशित लोगों ने अचानक लाठी-डंडे निकाल लिए और मंत्री व विधायक पर हमला कर दिया। हालात बिगड़ने पर दोनों नेता गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर भागकर किसी तरह अपनी जान बचा पाए। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने में जुट गया।

ये भी पढ़ें- MP: ‘भारत ने कभी युद्ध की शुरुआत नहीं की’, महू में राजनाथ सिंह बोले- चुनौती मिली तो देंगे करारा जवाब

 

By admin