• Thu. May 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bihar News : Rahul Gandhi In Darbhanga Airport To Darbhanga Town Hall Congress Party Event Location Change – Amar Ujala Hindi News Live – Rahul Gandhi:धारा 144 लगने के बावजूद अंबेडकर हॉस्टल पहुंचे राहुल गांधी, कहा

Byadmin

May 15, 2025


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी दरभंगा पर पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। राहुल गांधी अंबेडकर हॉस्टल के छात्रों के साथ संवाद करना चाह रहे थे। इसे लेकर वह अंबेडकर हॉस्टल की ओर बढ़ रहे थे लेकिन जिला प्रशासन ने रोक दिया। कांग्रेस का कहना है कि इस कार्यक्रम की सारी तैयारी पहले ही की जा चुकी थी। लेकिन, अचानक प्रशासन ने अंबेडकर हॉस्टल में धारा 144 लागू कर दिया। दरभंगा जिला प्रशासन ने अंबेडकर हॉस्टल में राहुल गांधी के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। इतना ही नहीं हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी परिसर से तीन किलोमीटर पहले ही रोक दिया। इससे विवाद बढ़ गया। राहुल गांधी काफिले को छोड़कर पैदल ही कार्यक्रम स्थल के लिए निकल पड़े गई। राहुल गांधी पैदल जाते समय सड़क किनारे खड़े लोगों से हाथ मिलाते हुए लोगों को अभिवादन स्वीकार किया है।

Trending Videos

राहुल गांधी फिलहाल पैदल ही जिला प्रशासन के विरोध के बावजूद अंबेडकर छात्रावास पहुंच गए। कहा कि सरकार आपलोगों पर 24 घंटा अत्याचार कर रही है। आपको बोलने नहीं दिया जा रहा है। आपसे बात करना ही मेरा लक्ष्य है। पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा वर्ग के खिलाफ हमेशा षड्यंत्र किया जाता है। हमने केंद्र की सरकार से सही तरीके से जातिगत जनगणना करने की मांग की है। इस देश में आपके लिए कोई जगह नहीं है। लोग आपको रोकना चाहते हैं। देश की सरकार सिर्फ पांच से 10 प्रतिशत लोगों के बीच जाती है। आपको उल्टी सीधी बात बताई जाती है। बिहार की पुलिस हमें आज रोक रही थी। लेकिन, आपकी शक्ति मेरे साथ थी इसलिए मुझे कोई रोक नहीं पाया। देश के प्रधानमंत्री देश के 90 प्रतिशत गरीब लोगों के खिलाफ हैं। वह सिर्फ पांच से 10 प्रतिशत लोगो के लिए काम करते हैं। 

नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

इसके कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमलोग हर हाल में अंबेडकर छात्रावास जाएंगे। हमारा कार्यक्रम अम्बेडकर छात्रावास में होना तय था हम वहीं अपना कार्यक्रम करेंगे। दूसरी तरफ जिला प्रशासन अम्बेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने पर रोक लगाते हुए धारा 144 लागू कर दिया है। बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हम हर हाल में अंबेडकर छात्रावास जाएंगे। सरकार के दबाव में ऐसा किया जा रहा है। सरकार डर गई है। 

दरभंगा में राहुल गांधी को मिली हरी झंडी, बदला गया कार्यक्रम का स्थान

अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति नहीं

इधर, जिला प्रशासन का कहना है कि अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति नहीं है। जिला प्रशासन ने कांग्रेस को टाउन हॉल में कार्यक्रम की अनुमति दी गई है। लहेरियासराय थाना के सर्किल इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि पूरे इलाके में धारा 144 लागू किया गया है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। 



By admin