• Thu. Feb 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bihar News: Rljp Pashupati Paras Announced Contest Elections On 243 Seats Of Bihar Assembly Rjd Party – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Feb 13, 2025


Bihar News: RLJP Pashupati Paras announced contest elections on 243 seats of Bihar Assembly rjd party

पशुपति पारस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


मकर संक्रांति के एक दिन पहले देर शाम रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस राबड़ी आवास पहुंचे थे। उस समय राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई थी। चर्चाएं यह होने लगी थी कि पशुपति कुमार पारस अब महागठबंधन के साथ हो लेंगे, लेकिन धीरे धीरे यह मामला थम गया। लेकिन आज पशुपति कुमार पारस ने एक घोषणा की है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनकी दाल कहीं नहीं गली। इस वजह से उन्होंने इस साल 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। इस बात की घोषणा उन्होंने दो दिवसीय पार्टी के पदाधिकारी की बैठक में की। इस संबंध में रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी हर बूथ पर संगठन खड़ा करेगी और बीएलओ नियुक्त करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी अप्रैल माह तक राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी.

Trending Videos

By admin