{“_id”:”68944e8027855021f90dc409″,”slug”:”bihar-news-stet-candidates-protest-on-the-road-demanding-to-conduct-the-exam-patna-bihar-2025-08-07″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : STET के अभ्यर्थी सड़क पर उतर कर रहे प्रदर्शन; सरकार को दी चेतावनी, कहा-STET नहीं तो वोट नहीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Bihar : STET के अभ्यर्थी उतरे सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने यह कहा था कि एक साल में दो बार इसकी परीक्षा ली जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर STET नहीं हुआ तो वोट भी नहीं देंगे।
प्रदर्शन करते अभ्यर्थी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
TRE 4 के पहले अब STET के अभ्यर्थी उतरे सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक अभ्यर्थी डोमिसाइल को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन अब अभ्यर्थी STET परीक्षा लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा था कि TRE 5 की परीक्षा के पहले STET की परीक्षा ले ली जाए।
सड़क पर प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि TRE-4 की वैकेंसी निकालने से पहले सरकार STET की परीक्षा कराये। उनका कहना है कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE) में शामिल होने के लिए किसी भी अभ्यर्थी के लिए STET पास करना अनिवार्य होता है। अगर किसी उम्मीवार के पास STET पास होने का प्रमाण पत्र नहीं है तो इस स्थिति में वह बीपीएससी शिक्षक भर्ती में बैठने के लिए योग्य नहीं हो पायेगा, इसलिए सरकार उनकी मांगों को देखते हुए जल्द से जल्द सरकार STET की परीक्षा ले। इसको लेकर हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।