• Thu. Jan 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bihar News : Three Cousins Death Road Accident News Katihar Bihar Police Burnt Bike Accident News – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jan 16, 2025


Bihar News : Three cousins death road accident news katihar Bihar police burnt bike accident News

धू-धू जल गई बाइक।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


कटिहार में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों युवक आपस में चचेरे भाई हैं। घटना बारसोई प्रखंड अंतर्गत लगवा दास ग्राम पंचायत के गोलदाह ग्राम के पास की है। यह बिहार और बंगाल का बॉर्डर है। मृतकों की पहचान लगवा दास ग्राम पंचायत के सतवा ग्राम वार्ड 6 के निवासी गोपाल घोष, रंजित घोष और हीरा घोष (30) के रूप में की गई है।

Trending Videos

पेड़ से टकराते ही धू-धू जली बाइक 

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि तीनों युवक आपस में चचेरे भाई थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिसमें दो भाइयों गोपाल घोष एवं रंजित घोष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गये और आननफानन में लोग उसे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई लाया गया, जहां इलाज के दौरान हीरा घोष की मौत हो गई। पेड़ से टकराते ही बाइक में आग लग गई।

पांच महीना पहले हुई थी शादी 

स्थानीय मुखिया मातौज अली और ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल बंगाल और बिहार का बॉर्डर एरिया है, जहां शराब की भट्टी है। बिहार से लोग वहां शराब पीने के लिए जाते हैं।  बेरोकटोक शराब पीकर आने जाने का सिलसिला हर रोज पूरे दिन चलता रहता है। लोगों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि शायद ये लोग उधर से शराब पीकर लौट रहे थे। शराब के नशे में उनका बाइक अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकरा गया। पेड़ से टकराते ही बाइक में आग लग गई और तीनों इधर-उधर गिर पड़े। इस घटना में दो भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे को अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि हीरा घोष की 5 माह पूर्व शादी हुई थी।

 

 

By admin