बिहार में शराब तस्करी का अजब खेल
नए साल पर शराब की मांग बढ़ जाती है, इसलिए तस्कर सक्रिय हो जाते हैं। गोपालगंज पुलिस ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया। बलथरी चेकपोस्ट पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की जांच की गई, तो उसमें 261 लीटर शराब मिली। तस्करों ने गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा रखा था। वे सोच रहे थे कि इससे पुलिस उन्हें नहीं रोकेगी। लेकिन पुलिस की नजर से बच नहीं पाए।
बीजेपी का झंडा और गाड़ी में शराब
गिरफ्तार तस्करों में रोहित कुमार गोंड और सोनू पांडेय शामिल हैं। रोहित कुशीनगर जिले के कसेया थाने के मंगलपुर गांव का रहने वाला है। सोनू देवरिया जिले के कोतवाली थाने के कतरारी गांव का निवासी है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां से आई थी और कहां ले जाई जा रही थी। इसके अलावा, पुलिस यह भी जानना चाहती है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
क्या कहा गोपालगंज एसपी ने
गोपालगंज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नए साल के मौके पर शराब की तस्करी रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभी चेकपोस्ट पर गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस को संदेह होने पर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा, पुलिस गुप्त सूचनाओं पर भी कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।