बिहार के औरंगाबाद में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को दूसरा बड़ा झटका लगा है। टिकट कटने से नाराजगी के चलते पहले रफीगंज के पूर्व विधायक और पार्टी के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह समेत पूरी जिला कमेटी ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था।
इसके बाद नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों पार्टी पदाधिकारियों ने गुरुवार को एक साथ अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। वीरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में यह घोषणा करते हुए कहा कि इस बार पार्टी ने नबीनगर से पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र और शिवहर के विधायक चेतन आनंद को उम्मीदवार बनाया है।
पढ़ें: तेजप्रताप के पास एक BMW तो तेजस्वी के पास 17 लाख का सोना, लालू के बेटों में कौन कितना मालदार?
अशोक कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र के किसी भी स्थानीय व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाता तो वे इसका विरोध नहीं करते, लेकिन बाहरी उम्मीदवार के चयन के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है, यही वजह है कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने पदों से इस्तीफा दिया।
गौरतलब है कि वीरेंद्र कुमार सिंह एक बार सांसद और तीन बार नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। अब देखना होगा कि आने वाले समय में एनडीए के मतदाता क्या निर्णय लेते हैं और बाहरी उम्मीदवार अपने मतदाताओं को अपने पक्ष में कैसे ला पाते हैं।